Mumbai News: अपनी ही लंबी छुट्टियों के विरुद्ध याचिका पर सुनवाई करेगा बांबे हाई कोर्ट
Mumbai News बांबे हाई कोर्ट एक ऐसी जनहित याचिका पर सुनवाई करने जा रहा है जिसमें उसकी ही लंबी छुट्टियों को चुनौती दी गई है। वह इस याचिका पर दिवाली की लंबी छुट्टी के बाद 15 नवंबर को सुनवाई करेगा।
मुंबई, राज्य ब्यूरो। Mumbai News: बांबे हाई कोर्ट (Bombay High Court) एक ऐसी जनहित याचिका पर सुनवाई करने जा रहा है, जिसमें उसकी ही लंबी छुट्टियों को चुनौती दी गई है। वह इस याचिका पर दिवाली की लंबी छुट्टी के बाद 15 नवंबर को सुनवाई करेगा।
सबीना लकड़ावाला ने दायर की याचिका
बांबे हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें याचिकाकर्ता सबीना लकड़ावाला ने हाई कोर्ट द्वारा ली गई लंबी छुट्टियों को चुनौती दी है। याचिका में इसे वादियों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए कहा गया है कि इससे उनके न्याय पाने का अधिकार प्रभावित होता है। सबीना के वकील मैथ्यूज नेदुमपारा के अनुसार याचिकाकर्ता न्यायाधीशों के छुट्टियां लेने के खिलाफ नहीं है, लेकिन पूरी न्यायपालिका को एक ही समय में लंबी छुट्टी नहीं लेनी चाहिए। यह याचिका न्यायमूर्ति एसवी गंगापुरवाला व न्यायमूर्ति आरएन लड्ढा की खंडपीठ के सामने दायर की गई है। इस पर त्वरित सुनवाई की मांग की गई है।
याचिका में कही ये बात
याचिका में कहा गया है कि न्यायपालिका के पतन में अदालतों की इन लंबी छुट्टियों का भी बड़ा योगदान है। किसी भी तरह की छुट्टी के लिए अदालतों का साल में 70 दिनों से अधिक बंद किया जाना वादियों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। क्योंकि इससे समय की कमी के कारण अदालतें लंबित मामलों की सुनवाई करने में असमर्थ हो जाती हैं। याचिका में सुझाव दिया गया है कि न्यायाधीशों को अलग-अलग समय पर छुट्टी लेने के लिए प्रोत्साहित कर लंबी छुट्टियों की प्रथा को समाप्त किया जा सकता है।
साल में मिलती हैं इतनी छुट्टियां
बांबे हाई कोर्ट हर साल तीन लंबी छुट्टियां लेता है। इसमें गर्मी की छुट्टी एक माह की, दिवाली की छुट्टी दो सप्ताह की, और क्रिसमस की छुट्टी एक सप्ताह की होती है। चूंकि हाई कोर्ट 22 अक्तूबर से आठ नवंबर तक दिवाली की छुट्टी पर जा रहा है, इसलिए वह इस याचिका पर 15 नवंबर को सुनवाई करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।