Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bombay High Court: बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिश्वत मामले में समीर वानखेड़े को दी राहत, 10 जनवरी तक बढ़ाई अंतरिम सुरक्षा

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 02:00 PM (IST)

    बॉम्बे हाई कोर्ट ने IRS अधिकारी समीर वानखेड़े को जबरन वसूली और रिश्वत मामले में बड़ी राहत दी है। हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े पर किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम सुरक्षा 10 जनवरी तक बढ़ा दी है। सीबीआई की ओर से पेश वकील कुलदीप पाटिल ने हाई कोर्ट को बताया कि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता 10 या 11 जनवरी को सीबीआई का पक्ष रखेंगे।

    Hero Image
    Bombay High Court: बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिश्वत मामले में समीर वानखेड़े को दी राहत (फाइल फोटो)

    पीटीआई, मुंबई। बॉम्बे हाई कोर्ट ने IRS अधिकारी समीर वानखेड़े को जबरन वसूली और रिश्वत मामले में बड़ी राहत दी है। हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े पर किसी भी दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम सुरक्षा 10 जनवरी तक बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जज पीडी नाइक और जज एनआर बोरकर की खंडपीठ ने कहा कि वह 10 और 11 जनवरी 2024 को सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग वाली वानखेड़े की याचिका पर सुनवाई करेगी।

    CBI का पख रखेंगे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता

    दरअसल, CBI ने कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग केस में समीर वानखेड़े को जबरन वसूली और रिश्वत मामले में आरोपी के रूप में नामित किया है।

    सीबीआई की ओर से पेश वकील कुलदीप पाटिल ने हाई कोर्ट को बताया कि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता 10 या 11 जनवरी को सीबीआई का पक्ष रखेंगे। जबकि वानखेड़े की ओर से वकील आबाद पोंडा उनका पक्ष रखेंगे।

    CBI ने समीर वानखेड़े के खिलाफ दर्ज की थी FIR

    उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने मई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की थी। यह मामला साल 2021 का है। समीर वानखेड़े और चार अन्य लोगों पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांगने का आरोप है।

    यह भी पढ़ें- Mumbai: मुंबई में अग्रिवीर युवती ने किया सुसाइड, नौसेना के INS Hamla पर कर रही थी ट्रेनिंग

    क्या है मामला

    हालांकि, समीर वानखेड़े ने बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया और इस केस को रद्द करने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने किसी भी कठोर कार्रवाई से अंतरिम सुरक्षा की भी मांग की थी। आर्यन खान को अक्टूबर 2021 में कथित तौर पर ड्रग्स रखने, सेवन करने और तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन तीन हफ्ते जेल में बिताने के बाद हाई कोर्ट ने आर्यन खान को जमानत दे दी थी।

    यह भी पढ़ें- बॉम्बे HC ने पेंशन रोकने पर महाराष्ट्र सरकार को लगाई फटकार, कहा- यह है बुनियादी अधिकार, नहीं लगाई जा सकती रोक