ठाणे: बीजेपी नेता के ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़, कर्मचारी पर हुआ हमला; पुलिस ने दर्ज किया केस
ठाणे में कुछ लोगों ने एक बीजेपी नेता के कार्यालय में तोड़फोड़ की। इस दौरान उन्होंने ऑफिस में काम कर रहे एक कर्मचारी पर भी हमला किया। पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। इस दौरान पूर्व भाजपा पार्षद राजू महादिक अपने ऑफिस में मौजूद नहीं थे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के ठाणे में कुछ लोगों के गुट ने बीजेपी के एक स्थानीय नेता के ऑफिस पर हल्ला बोला। लोगों ने बीजेपी नेता के कार्यालय में तोड़फोड़ की।
आरोप है कि इस दौरान एक व्यक्ति पर हमला भी किया गया। पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है। ये हमला अंबरनाथ (पूर्व) क्षेत्र में पूर्व भाजपा पार्षद राजू महादिक के ऑफिस पर हुआ।
शनिवार रात की बताई जा रही
घटना को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि यह हमला शनिवार रात अंबरनाथ (पूर्व) और गनी रफीक शेख के नेतृत्व में 10 से 12 लोगों का एक ग्रुप रात करीब 10.40 बजे तलवारें लहराते हुए जबरन कार्यालय में घुस गए।
इस दौरान बीजेपी नेता के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान ऑफिस में काम करने वाले कृष्ण गुप्ता पर हमला किया। हमला करने वाले शख्स की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानिए पुलिस ने क्या कहा?
इस प्रकरण को लेकर शिवाजीनगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक रमेश पाटिल ने बताया कि कृष्ण गुप्ता की शिकायत के आधार पर बीएनस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ हमलावरों की पहचान कर ली गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले के पीछे का मकसद बीजेपी नेता और आरोपी के बीच लंबे समय से चल रहा व्यक्तिगत विवाद हो सकता है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों की गठन किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।