Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए अय्यन्नापतरुडु, नामांकन दाखिल करने वाले थे एकमात्र व्यक्ति

    टीडीपी के अय्यन्नापतरुडु आंध्र विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए। बता दें कि अय्यन्नापात्रुडु नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं इसलिए उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। वहीं आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में कैबिनेट की पहली बैठक 24 जून को होगी। एनडीए सरकार में टीडीपी भाजपा और जनसेना शामिल हैं। मुख्य सचिव ने शुक्रवार को सभी विभागों से कैबिनेट मी¨टग के लिए अपना एजेंडा मांगा था।

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sat, 22 Jun 2024 07:59 PM (IST)
    Hero Image
    आंध्र प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए अय्यन्नापतरुडु (Image: ANI)

    अमरावती, पीटीआई।  टीडीपी के नरसीपट्टनम विधायक सी अय्यन्नापात्रुडु को शनिवार को सर्वसम्मति से आंध्र प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। विधानसभा को संबोधित करते हुए प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि जनसेना प्रमुख पवन कल्याण, टीडीपी महासचिव नारा लोकेश और भाजपा के सत्य कुमार यादव ने स्पीकर पद के लिए अय्यन्नापत्रुडु के नाम का प्रस्ताव रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अय्यन्नापात्रुडु नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र व्यक्ति

    प्रोटेम स्पीकर ने घोषणा करते हुए कहा कि अय्यन्नापात्रुडु नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र व्यक्ति हैं, इसलिए उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना जाता है। उन्होंने अय्यान्नापात्रुडु को बधाई दी और उनसे अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने का आग्रह किया। अय्यन्नापात्रुडु का चुनाव महज औपचारिकता था, क्योंकि किसी अन्य विधायक ने उन्हें चुनौती देने के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया था।

    वहीं, आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में कैबिनेट की पहली बैठक 24 जून को होगी। एनडीए सरकार में टीडीपी, भाजपा और जनसेना शामिल हैं। मुख्य सचिव ने शुक्रवार को सभी विभागों से कैबिनेट मी¨टग के लिए अपना एजेंडा मांगा था।

    यह भी पढ़ें: Nashik Protest: परेशानी में डालने के लिए रची थी साजिश, नासिक में आपत्तिजनक संदेश वाले पर्चे छापने के आरोप में एक गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: ओबीसी नेता लक्ष्मण हाके ने खत्म किया अनशन, मांगों को लेकर सरकार से क्या हुई बात?