Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nashik Protest: परेशानी में डालने के लिए रची थी साजिश, नासिक में आपत्तिजनक संदेश वाले पर्चे छापने के आरोप में एक गिरफ्तार

    महाराष्ट्र के नासिक में एक व्यक्ति को एक विशेष समुदाय के बारे में आपत्तिजनक संदेश वाले पर्चे छापने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पर्चों के कारण राजवाड़ा और पंचवटी सहित शहर के कई हिस्सों में तनाव पैदा हो गया और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) और कुछ वंचित संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sat, 22 Jun 2024 05:32 PM (IST)
    Hero Image
    नासिक में आपत्तिजनक संदेश वाले पर्चे छापने के आरोप में एक गिरफ्तार (Image: File)

    पीटीआई, नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में इस समय तनाव बना हुआ है। दरअसल, एक व्यक्ति ने विशेष समुदाय के बारे में आपत्तिजनक संदेश वाला पर्चा छापा था जिससे विवाद बढ़ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

    विरोध प्रदर्शन जारी

    पर्चों के कारण राजवाड़ा और पंचवटी सहित शहर के कई हिस्सों में तनाव पैदा हो गया और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) और कुछ वंचित संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सुबह के समय निमानी, डिंडोरी नाका आदि में विरोध प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेशानी में डालने के लिए रची साजिश

    सहायक पुलिस आयुक्त किरणकुमार चव्हाण ने कहा कि 'जिस व्यक्ति को पैम्फलेट का प्रिंटर बताया गया है, उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। हमारी जांच में पता चला है कि जिस व्यक्ति से उसका विवाद था, उसने उसे परेशानी में डालने के लिए ऐसा किया है।

    इन आपत्तिजनक पैम्फलेट के पीछे के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमने सभी समूहों से शांति बनाए रखने और इस शरारत से सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा न होने देने को कहा है।'

    इन धाराओं पर मामला दर्ज

    एसीपी ने बताया कि पंचवटी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें: ओबीसी नेता लक्ष्मण हाके और वाघमारे ने खत्म किया 10 दिन का अनशन, मांगों को लेकर सरकार से क्या हुई बात?

    यह भी पढ़ें: सलमान खान के घर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई के भाई से मिला कनेक्शन; वॉइस सैंपल हुआ मैच