Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra By-Election: अजीत पवार ने शिंदे पर साधा निशाना, कहा- गद्दारों को सबक सिखाने का समय आ गया

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Mon, 13 Feb 2023 06:01 PM (IST)

    पवार ने एमएलसी और राज्यसभा चुनावों में मतदान के लिए बीमार विधायकों मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप को एंबुलेंस में मुंबई के विधानमंडल परिसर में लाने के लिए भाजपा की आलोचना की। पवार ने आरोप लगाया कि भाजपा स्वार्थी लोगों से भरी हुई है।

    Hero Image
    पवार राकांपा सहयोगी और एमवीए उम्मीदवार नाना काटे के लिए प्रचार कर रहे थे।

    पुणे, पीटीआई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास के कामों को रोकने की कोशिश कर रहे गद्दारों को सबक सिखाने का समय आ गया है। वह राज्य की चिंचवाड़ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में अजीत पवार, आदित्य ठाकरे और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कसबा और चिंचवाड़ में होंगे उपचुनाव

    चिंचवाड़ उपचुनाव के दौरान प्रचार में पवार ने जून 2022 में एकनाथ शिंदे के विद्रोह का जिक्र किया। इस विद्रोह के चलते राज्य में उद्धव ठाकरे सरकार गिर गई और भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से शिंदे मुख्यमंत्री बने। बता दें कि कसबा और चिंचवाड़ विधानसभा से भाजपा विधायक मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप के निधन के कारण इन सीटों पर 26 फरवरी को उपचुनाव होने वाले हैं।

    एमवीए के लिए उपचुनाव महत्वपूर्ण

    पवार यहां राकांपा सहयोगी और एमवीए उम्मीदवार नाना काटे के लिए प्रचार कर रहे थे। वह भाजपा के अश्विनी जगताप के विरुद्ध खड़े हैं। पवार ने कहा कि इन दो सीटों को जीतकर हमें सब को दिखाना होगा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार अच्छा काम कर रही थी लेकिन देशद्रोहियों ने इस विकास कार्य को रोक दिया। अब उन्हें सबक सिखाने का समय आ गया है। इसलिए यह उपचुनाव महत्वपूर्ण हैं।

    पवार ने भाजपा पर साधा निशाना

    पवार ने एमएलसी और राज्यसभा चुनावों में मतदान के लिए बीमार विधायकों मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप को एंबुलेंस में मुंबई के विधानमंडल परिसर में लाने के लिए भाजपा की आलोचना की। पवार ने आरोप लगाया कि भाजपा स्वार्थी लोगों से भरी हुई है। उन्हें चुनाव से अधिक स्वास्थ्य को महत्व देना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। सभा को संबोधित करते हुए, शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि एमवीए इन दो उपचुनावों को उसी तरह जीतेगा जैसे उनकी पार्टी ने एमएलसी चुनावों में भाजपा-बालासाहेबंची शिवसेना गठबंधन को हराया था।

    ये भी पढ़ें- विशेषज्ञों ने गिनाए मिट्टी की जांच से फसल की मार्केटिंग तक एग्री स्टार्टअप के लिए अवसर

    ये भी पढ़ें- Fact Check Story: वायरल वीडियो में ‘न किसी की आंख का नूर हूं’ गजल को गाने वाले गायक संजय सावंत हैं