Fact Check Story: वायरल वीडियो में ‘न किसी की आंख का नूर हूं’ गजल को गाने वाले गायक संजय सावंत हैं
विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में यह बात साफ हुई कि वायरल वीडियो में ‘न किसी की आंख का नूर हूं’ गजल को गाने वाले गायक संजय सावंत हैं। वीडियो को केन्याई गायक का बताकर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर ग़ज़ल गाते एक व्यक्ति के वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि गजल गाता दिख रहा गायक केन्या से है। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स इस दावे को सच मानते हुए वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
दैनिक जागरण की फैक्ट चेकिंग वेबसाइट विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक निकला। वीडियो में नज़र आ रहा गायक भारतीय है और इनका नाम संजय सावंत है। वायरल वीडियो पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
जांच के दौरान वायरल वीडियो हमें Jagruti Films ” के यूट्यूब चैनल पर 9 जनवरी 2021 को अपलोड मिला। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई यूज़र्स ने सिंगर का नाम पूछा है जिसके रिप्लाई करते हुए Jagruti Films ने बताया कि वीडियो में दिख रहे सिंगर का नाम संजय सावंत है। वायरल वीडियो में “jagruti video film bhuj ” लिखा साफ़ देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए हमने गायक संजय सावंत से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क किया। उन्होंने हमें रिप्लाई करते हुए बताया, “वीडियो मेरा है। वायरल दावा गलत है और मैं इंडियन हूँ।”
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।