Move to Jagran APP

ठाणे में बच्‍चा चोरी के शक में भीड़ ने बेकसूर को लात-घूंसे से पीटा, पुलिस ने पहुंचकर बचाई जान

पीड़ित का नाम पिंटू निस्‍सार है जो यहां के एक होटल में काम करता है। बिना किसी गुनाह के भीड़ ने महज शक के आधार पर उसे इतना पीटा कि उसे अस्‍पताल में एडमिट करवाना जरूरी समझा गया।

By Jagranv NewsEdited By: Arijita SenPublished: Fri, 30 Sep 2022 01:15 PM (IST)Updated: Fri, 30 Sep 2022 01:15 PM (IST)
ठाणे में बच्‍चा चोरी के शक में भीड़ ने बेकसूर को लात-घूंसे से पीटा, पुलिस ने पहुंचकर बचाई जान
ठाणे में बच्‍चा चोरी के शक में भीड़ ने की शख्‍स की पिटाई

मुंबई, एजेंसी। महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane) में दीवा (Diva) नामक एक इलाके में महज शक के आधार पर लोगों ने एक शख्‍स की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह गुरुवार दोपहर को हुई घटना है, जिसमें पीडि़त पिंटू निस्‍सार (Pintu Nissar) को बच्‍चा चोर (Child lifter) समझकर लोगों ने पीटा, बाद में पुलिस ने उसे वहां से निकालकर एक स्‍थानीय अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। उसके शरीर में कई चोटें आई हैं। 

loksabha election banner

Maharashtra: दोस्‍तों ने गरबा करने से रोका तो शख्‍स को आया गुस्‍सा, लोहे की छड़ से किए हमले में एक दोस्‍त की मौत

मुंब्रा पुलिस स्‍टेशन (Mumbra Police Station) के एक अधिकारी ने कहा, 'निस्‍सार यहां के एक होटल में काम करता है। घटना वाले दिन वह दीवा में सड़क किनारे खड़ा था। तभी एक ट्रक उसके पास से गुजरा। खुद को बचाने के लिए वह एक कदम पीछे हटा, जिससे उसके पीछे खड़ी एक लड़की को धक्‍का लगा और वह गिर गई। लेकिन जैसे ही निस्‍सार ने उसे जमीन से उठाने की कोशिश की, तो लड़की की मां को लगा कि शायद वह बच्‍चा चोर है।' 

उन्‍होंने आगे बताया, इसी बीच कुछ लोगों ने वहां भीड़ जमा लिया और निस्‍सार को पीटना शुरू कर दिया। उन्‍होंने अपने हाथ में जो आया उससे निस्‍सार को पीटा जैसे की लकड़ी का डंडा, लोहे की छड़ वगैरह। इस दौरान निस्‍सा बार-बार कहता रहा कि वह बच्‍चा चोर नहीं है, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी और मारना चालू रखा। इस बारे में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निस्‍सार को भीड़ से बचाया।'

हमले में निस्‍सार को कई चोटें आईं जिसे देखते हुए उसे पास के एक अस्‍पताल में एडमिट कराया गया। मुंब्रा पुलिस स्‍टेशन के वरिष्‍ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कदलाग ने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, अभी तक किसी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बच्‍चा चोर को लेकर झूठी अफवाह फैलाने पर रोक लगाए।

सीएम शिंदे ने दी स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को खुशखबरी, दीवाली बोनस के तौर पर मिलेगी एक महीने की पूरी सैलरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.