Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य रेलवे मुंबई मंडल में 27 घंटे का जंबो ब्‍लाक, गिराया जाएगा कार्नैक रोड ओवर ब्रिज

    By AgencyEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Fri, 11 Nov 2022 08:22 AM (IST)

    मध्य रेलवे मुंबई मंडल (Central Railway Mumbai Division)ने 19 से 20 नवंबर तक 27 घंटे के ब्‍लाक की घोषणा की है। इससे 37 लाख यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान स्‍थानीय व लंबी दूरी की ट्रेनों का आवागमन रुक जाएगा।

    Hero Image
    मध्य रेलवे मुंबई मंडल ने की 19 से 20 नवंबर तक 27 घंटे के जंबो ब्‍लाक की घोषणा

     मुंबई, एजेंसी। मध्य रेलवे मुंबई मंडल (Central Railway Mumbai Division) ने अपनी उपनगरीय लाइन सीएसएमटी और मस्जिद स्‍टेशन (MASJID Station) के बीच ब्रिटिश काल के बने हुए कार्नैक रोड ओवर ब्रिज (Carnac Road Over Bridge) को तोड़ने के लिए 19 से 20 नवंबर तक 27 घंटे के जंबो ब्‍लाक की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍थानीय व लंबी दूरी की ट्रेनों का आवागमन नहीं होगा

    इस दौरान हार्बर लाइन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Terminus)और वडाला स्टेशन (Wadala Station) के बीच लोकल ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार इस विशेष ब्‍लाक की वजह से सीएसएमटी और भायखला के बीच मेन लाइन पर कोई भी स्‍थानीय व लंबी दूरी की ट्रेनों का आवागमन नहीं होगा।

    37 लाख से अधिक यात्रियों पर पड़ेगा असर

    सीएसएमटी और मस्जिद स्‍टेशन के बीच छह रेलवे लाइनों को ब्‍लाक किया जाएगा जिससे ट्रेनों का आवागमन बंद रहेगा। बता दें कि मध्य रेलवे के मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर लगभग 1800 से ज्‍यादा लोकल ट्रेन चलती हैं। जिनमें 'हार्बर' (Harbour Lines) और 'मेन' लाइन भी शामिल हैं।

    ये दक्षिण मुंबई में सीएसएमटी से होकर गुजरती हैं। एक अनुमान के अनुसार इस विशेष ब्‍लाक की वजह से मध्य रेलवे की उपनगरीय ट्रेनों के साथ बाहरी ट्रेनों से यात्रा करने वाले लगभग 37 लाख से अधिक यात्री प्रभावित होंगे।

    1866-67 में बनाया गया था ये पुल

    बता दें कि इस पुल को तोड़ने का प्‍लान पहले ही बना लिया गया था जिसके लिए नवंबर 2022 का समय निश्चित किया गया था, पुल का पुनर्निर्माण का काम 20 जून 2024 तक पूरा करने की जानकारी मिली है। ये पुल 1866-67 में बनाया गया था। पुल की जर्जर हालत को देखते हुए इसे अगस्‍त 2014 से भारी वाहनों से दूर रखा गया था। इसके बाद नवंबर 2018 में इसे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।

    यह भी पढ़ें -

    महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 23 हाथियों के झुंड ने जमकर मचायी तबाही, जल्‍द होगी नुकसान की भरपायी

    Agniveer Recruitment 2022: भोपाल में अग्निवीर भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुए सगे भाई, इलाज के दौरान मौत