Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agniveer Recruitment 2022: भोपाल में अग्निवीर भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुए सगे भाई, इलाज के दौरान मौत

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 10:27 AM (IST)

    मध्‍य प्रदेश के भोपाल में अग्निवीर भर्ती दौड़ का आयोजन किया गया था जिसमें भाग लेने वाले दो सगे भाई दौड़ के दौरान ही बेहोश हो गए और अस्‍पताल में उनकी मौत हो गई। दोनों बेटों की इस तरह अचानक हुई मौत से परिवार को गहरा आघात लगा है।

    Hero Image
    Agniveer Recruitment 2022: अग्निवीर भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुए दो सगे भाईयों की मौत

    बैतूल, जागरण आनलाइन डेस्‍क। Agniveer Recruitment 2022: भोपाल में आयोजित अग्निवीर भर्ती दौड़ में देश सेवा की भावना से जिले के ग्राम दियामऊ निवासी दो युवा भाई शामिल हुए। दोनों भाई अलग-अलग दिन हुई दौड़ के दौरान बेहोश हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक का इलाज बैतूल के एक अस्पताल में और दूसरे का नागपुर के अस्‍पताल में किया जा रहा था। लेकिन दोनों की मौत हो गई। दो बेटों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

    29 अक्टूबर को भोपाल में हुआ था दौड़ का आयोजन

    मिली जानकारी के अनुसार गांव दियामाहू निवासी प्रयागनाथ यादव के पुत्र रूपेंद्र व अंकित कई दिनों से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे। रूपेंद्र 29 अक्टूबर को भोपाल में आयोजित अग्निवीर भर्ती की दौड़ में शामिल हुआ लेकिन इस दौरान वह बेहोश हो गया था।

    भोपाल के एक अस्पताल में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बैतूल के एक निजी अस्पताल में ले आए और भर्ती कराया। 4 नवंबर को उसका निधन हो गया।

    दोनों भाईयों की समान परिस्थितियों में हुई मौत

    रूपेंद्र की मौत के एक दिन पहले 3 नवंबर को छोटे भाई अंकित की भी अग्निवीर की भर्ती में दौड़ प्रतियोगिता थी। अंकित भी अपने बड़े भाई की तरह दौड़ के दौरान बेहोश हो गया। परिजन उसे बैतूल के एक निजी अस्पताल ले आए, जहां से स्थिति में सुधार न होने पर उसे नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 7 नवंबर को उसका निधन हो गया। एक के बाद एक दोनों भाइयों की एक समान परिस्थितियों में हुई मौत को घरवाले समझ नहीं पा रहे हैं।

    क्‍या कहना है डाक्‍टर का  

    इस मामले में बैतूल के निजी अस्पताल के संचालक योगेश पंडाग्रे का कहना है कि रूपेंद्र की दोनों किडनी खराब हो गई थी और उनका लीवर भी सूज गया था। दोनों को सिकल सेल एनीमिया था। दोनों का पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया, जिससे मौत की असली वजह का पता नहीं चल पाया।

    डा. पंडाग्रे को डर था कि दोनों शारीरिक शक्ति बढ़ाने के लिए कोई दवा ले रहे होंगे और इसकी अधिकता के कारण यह स्थिति बनी होगी। हालांकि दोनों के रक्‍त के नमूने जांच के लिए दिल्ली भेजे जा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें -

    Indore: YouTube पर वीडियो देख पी लिया लौकी का जूस, उल्‍टी-दस्‍त से युवक की मौत

    Wedding Season: विवाह मुहूर्त 25 नवंबर से 15 दिसंबर तक, इसके बाद लग जाएगा खरमास