Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ujjain: महाकाल लोक के पास चला प्रशासन का बुलडोजर, 257 मकानों को तोड़ने का काम शुरू

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 03:38 PM (IST)

    उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास विकास कार्यो को करने के लिए 257 मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शनिवार को शुरू हो गई। इन मकानों को खाली कराने के लिए शुक्रवार को ही नोटिस जारी किया गया था। इस दौरान मौके पर पुलिस बल की तैनाती रही। यहां पर रहने वालों को करीब 32 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जा चुके हैं।

    Hero Image
    महाकाल लोक के पास 257 मकानों को तोड़ने का काम शुरू। (फोटो- वीडियोग्रैब)

    जेएनएन, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक के पास विकास कार्यों के दृष्टिगत 257 मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शनिवार को शुरू हो गई। मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू होने के दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। शनिवार सुबह से ही मकानों से सामान हटाने का काम किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, महाकाल लोक से विकास के काम को करने के उद्देश्य से सवा दो हेक्टेयर जमीन को अधिग्रहण किया गया है। इस दौरान तकिया मस्जिद को भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी। आज सुबह से महाकाल मंदिर के पास निजामुद्दीन कालोनी के 257 मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ही यहां पर रहने वालों को मकान खाली करने का नोटिस दिया गया था।

    पुलिस बल रहा तैनात

    शनिवार सुबह से मकानों से सामान हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। मकानों को तोड़ने का काम शुरू करने से पहले वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। जानकारी के अनुसार यहां पर रहने वालों को करीब 32 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जा चुके हैं। कुल 66 करोड़ का मुआवजा दिया जाना है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार खाली किए जा रहे क्षेत्र में पार्किंग और अन्य विकास कार्य किए जाएंगे। इसी क्षेत्र में एक मस्जिद भी है, जिसको सौहार्द्रपूर्ण तरीके से हटाया जाएगा।

    महाकाल लोक के विस्तार का काम

    उल्लेखनीय है कि महाकाल मंदिर क्षेत्र में विकास कार्यों को किया जाना है। इसको देखते हुए इन मकानों को तोड़ने का काम किया जा रहा है। विकास कार्यों का उद्देश्य महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है।

    महाकाल लोक में पार्किंग व्यवस्था, सुंदरीकरण, और यातायात प्रबंधन को प्राथमिकता दी जा रही है। तोड़ने की कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों की मिली-जुलीं प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

    यह भी पढ़ें: टीकमगढ़ में आबकारी टीम पर हमला, लाठी-डंडों से पिटाई के बाद छीनी SI की रिवॉल्वर; जानिए पूरा मामला

    यह भी पढ़ें: Indore News: BJP पार्षद ने अपने ही नेता के घर किया हमला तो हुई कार्रवाई, 6 साल के लिए पार्टी से निकाला बाहर