Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indore News: BJP पार्षद ने अपने ही नेता के घर किया हमला तो हुई कार्रवाई, 6 साल के लिए पार्टी से निकाला बाहर

    Updated: Sat, 11 Jan 2025 03:37 PM (IST)

    Indore News इंदौर में अपने ही साथी नेता के घर पर हमला और तोड़फोड़ करने वाले पार्षद जितेंद्र को भाजपा ने बाहर निकाल दिया है। पार्टी ने इंदौर के भाजपा पार्षद जितेन्द्र उर्फ ​​जीतू यादव को छह साल के लिए निष्कासित किया है। भाजपा पार्षद कमलेश कालरा ने दावा किया था कि जीतू ने उन पर हमला करने के लिए गुंडे भेजे थे।

    Hero Image
    Indore News भाजपा पार्षद जितेन्द्र पर हुई कार्रवाई। (फोटो- जागरण)

    जेएनएन, भोपाल। Indore News भाजपा ने मध्य प्रदेश के इंदौर में एक नेता के घर पर हमला और तोड़फोड़ करने वाले पार्षद को पार्टी से निकाल दिया है। पार्टी ने इंदौर के भाजपा पार्षद जितेन्द्र उर्फ ​​जीतू यादव को छह साल के लिए निष्कासित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने ही नेता पर जीतू यादव ने किया हमला

    इंदौर जिला इकाई के अध्यक्ष गौरव रणदिवे को भेजे गए पत्र में कहा गया कि इंदौर नगर निगम के वार्ड 24 के पार्षद जितेन्द्र कुमार (जीतू यादव) को अपने ही नेता पर हमला करने के लिए बाहर किया गया है। जितेंद्र का अपनी ही पार्टी के पार्षद से विवाद हो गया था। पार्टी ने कहा कि जितेंद्र की अभद्र हरकतों की वजह से पार्टी की छवि धूमिल हुई है, जो अनुशासनहीनता के दायरे में आती है।

    साथी नेता के घर भेजे गुंडे

    बता दें कि भाजपा पार्षद कमलेश कालरा ने दावा किया था कि उनके और नगर निगम के एक कर्मचारी के बीच फोन पर हुई बहस हुई थी। जिसके बाद जीतू यादव ने 50 से 60 हथियारबंद लोगों को उनके घर भेजा और उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों के साथ बदसलूकी की, उनके साथ मारपीट की और घर में तोड़फोड़ की। 

    नेता के बेटे को कर दिया नंगा

    घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें लोगों का एक समूह घर में तोड़फोड़ करते और परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज करते नजर आ रहा था। यह भी आरोप लगाया गया था कि गिरोह ने कालरा के बेटे को नंगा कर दिया था। 

    कालरा ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को घटना में शामिल बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "इंदौर में कालरा जी के निवास में कुछ बदमाशों द्वारा घुसकर परिजनों के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार करने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस संबंध में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच व अन्य लोगों से पूछताछ कर नौ आरोपियों की पहचान कर ली है, जिनमें से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।"