MP में अतुल सुभाष जैसा मामला, पत्नी की प्रताड़ना से तंग शख्स ने की आत्महत्या; इंस्टाग्राम पर लाइव आकर दी जान
एमपी के रीवा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर करीब 44 मिनटों तक अपनी बातों को रखा। पुलिस ने इस मामले में बताया कि दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

पीटीआई, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से इंजीनियर अतुल सुभाष कांड जैसा प्रकरण प्रकाश में आया है। यहां पर एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान आत्महत्या कर ली। हैरान करने वाली बात यह है कि ये लाइव उसकी पत्नी भी देख रही थी।
इंस्टाग्राम पर लाइव आने के दौरान शिव प्रकाश त्रिपाठी नाम के शख्स ने अपनी पत्नी और सास को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। इस मामले में पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जानिए पुलिस ने क्या कहा?
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस के उपमंडल अधिकारी उमेश प्रजापति ने बताया कि शिव प्रकाश त्रिपाठी ने 16 मार्च को यह कदम उठाया, जिसे उसकी पत्नी ने भी देखा। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने दो साल पहले प्रिया शर्मा नाम की महिला से शादी की थी। कुछ समय बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी किसी और व्यक्ति के साथ संबंध में है।
कहा जा रहा है कि शिव प्रकाश त्रिपाठी को पत्नी के बारे में जानकारी होते हुए भी उसने कुछ नहीं कहा। कहा जा रहा है कि वह अपनी शादी और रिश्ता बचाता रहा। इस बीच, वह एक दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद उसकी पत्नी अपने माता-पिता के घर चली गई।
शख्स ने पत्नी पर लगाए प्रताड़ना के आरोप
बता दें कि लाइव आने के दौरान शख्स ने कहा कि वह अपनी सास और पत्नी की वजह से अपनी जान दे रहा है। उसका यह भी दावा है कि शादी ने उसकी खुशियों को बर्बाद कर दिया। मामले में अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने व्यक्ति की पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
हेल्पलाइन (Helpline): यदि आप भी किसी तरह की मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं या फिर ऐसी समस्या झेल रहे किसी शख्स को आप जानते हैं तो नीचे दी गई जानकारी मददगार साबित हो सकती है। सरकार की हेल्पलाइन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क किया जा सकता है।
- केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट: https://telemanas.mohfw.gov.in/home
- डॉक्टरी सलाह लेने के लिए टोल फ्री नंबर पर डायल करें: 18008914416
- मानसिक स्वास्थ्य सहायता और संसाधनों तक पहुंचने के लिए टेली मानसिक वेबसाइट (https://telemanas.mohfw.gov.in/home) से एप भी डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jabalpur News: बिजली की तार की चपेट में आए भाई-बहन, करंट लगने से दोनों मासूम ने तोड़ा दम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।