Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jabalpur News: बिजली की तार की चपेट में आए भाई-बहन, करंट लगने से दोनों मासूम ने तोड़ा दम

    Updated: Sat, 22 Mar 2025 04:03 PM (IST)

    सुरैया हार में रहने वाले सगे भाई-बहन चांदनी प्रशांत और दिलीप आज भी रोजाना की तरह सुबह-सुबह गेहूं के खेत में कुछ काम कर रहे थे। जहां उन्होंने देखा कि कुछ मवेशी खेत में घुस रहे हैं जिन्हें भगाने के लिए तीनों खेत में घुसे जहां पहले से टूटे पड़े 11 केवी की लाइन के तार में चपेट में आ गए और उन्हें जोरदार करंट लगा।

    Hero Image
    जबलपुर में भाई-बहन के बिजली के तार में झुलसने से मौत हो गई।(फोटो सोर्स: फाइल फोटो)

    जेएनएन, जबलपुर। पाटन के सुरैया गांव में आज शनिवार की सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। वहां 11 केवी का तार टूटकर गिरा, जिसकी चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई वहीं एक अन्य झुलझ गया, जिसका उपचार जारी है। घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया और शवों को लेकर थाने पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की जांच शुरू 

    ग्रामीणों द्वारा कुछ देर के लिए पाटन-शहपुरा मार्ग बंद करने की बात भी सामने आ रही है। आक्रोश बढ़ता देख पुलिस और बिजली विभाग के अमले ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश देने में जुटा रहा। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।

    कैसे हुआ हादसा?

    सुरैया हार में रहने वाले सगे भाई-बहन चांदनी (12 वर्ष) , प्रशांत (10) और दिलीप आज भी रोजाना की तरह आज सुबह-सुबह गेहूं के खेत में कुछ काम कर रहे थे। जहां उन्होंने देखा कि कुछ मवेशी खेत में घुस रहे हैं, जिन्हें भगाने के लिए तीनों खेत में घुसे , जहां पहले से टूटे पड़े 11 केवी की लाइन के तार में चपेट में आ गए और उन्हें जोरदार करंट लगा।

    यह भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, हाई स्कूल शिक्षक भर्ती के लिए योग्यता का नियम असंवैधानिक घोषित