MP News: कांग्रेस विधायक ने उठाया सवाल, विधानसभा में ही रो पड़े मंत्री नरेंद्र पटेल; आखिर क्या है मामला?
मध्यप्रदेश विधानसभा में उस वक्त सारे सदस्य सदमे में आ गए जब मंत्री नरेंद्र पटेल अचानक रोने लगे। दरअसल कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने एक पुलिस अधिकारी पर उनके बेटे के खिलाफ झूठ मामला दर्ज कराने का आरोप लगाया। कांग्रेस विधायक के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री भावुक हो गए और फिर सिसकते हुए उन्होंने सवालों का जवाब दिया।

जेएनएन, भोपाल। शुक्रवार को मध्यप्रदेश के विधानसभा में एक अलग ही नजारा देखने को मिले, जब कांग्रेस विधायक के सवाल पर मोहन यादव सरकार के मंत्री नरेंद्र पटेल फूट-फूटकर रोने लगे। इस दौरान सदन में मौजूद सभी सदस्य सदमे में आ गए। यह घटना प्रश्नकाल के दौरान हुई।
कांग्रेस विधायक ने लगाए आरोप
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने एक पुलिस अधिकारी को निलंबित करने की भावुक अपील की थी। कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि उस पुलिस अधिकारी ने उनके बेटे के खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया था।
विधायक ने कहा, "मेरे बच्चे झुठे केस के कारण आत्महत्या कर लेंगे। क्या यह आपको स्वीकार्य है?" सेमरिया से विधायक अभय मिश्रा ने हाथ जोड़कर मंत्री से कहा, "मैं आपके चरणों में गिरता हूं। कृपया न्याय करें और विधायकों की गरिमा बचाएं।"
क्या है पूरा मामला?
- अभय मिश्रा और उनके बेटे विभूति नारायण मिश्रा के खिलाफ 16 दिसंबर, 2022 को सेमरिया के चोरहटा पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया था।
- विधायक का आरोप है कि TI (थाना प्रभारी) ने 'झूठा आपराधिक मामला' दर्ज किया और फिर उसे रद्द कर दिया।
- अभय मिश्रा ने TI का नाम अवनीश पांडे बताया और उन्हें निलंबित करने की मांग की।
किस मामले में आरोपी बनाए गए थे विधायक और उनका बेटा?
विधायक अभय मिश्रा ने बताया कि एक मोटरसाइकिल और एक SUV के बीच दुर्घटना हुई थी, जिसमें सड़क निर्माण कंपनी को जिम्मेगदार ठहराया गया था। विधायक ने कहा कि इस मामले में उन्हें और उनके बेटे को आरोपी बनाया गया था, जबकि वह कंपनी उनकी नहीं थी।
उन्होंने कहा, "चूंकि हम राजनीति में हैं और लोगों की सेवा करते हैं, तो क्या हम अपने बच्चों की रक्षा नहीं कर सकते? क्या हम इतने नीचे गिर जाएंगे कि अब हम एक-दूसरे के परिवारों को निशाना बनाएंगे? क्या टीआई को निलंबित किया जाएगा?"
सवाल का जवाब देते हुए रोने लगे मंत्री
कांग्रेस विधायक के सवालों का जवाब देते हुए लोक स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा, "मैं सदस्य की भावनाओं से पूरी तरह सहमत हूं।" इसके बाद मंत्री नरेंद्र पटेल सिसकने लगे। सिसकते हुए मंत्री ने कहा, "यह सच है कि परिवार से संबंधित मामलों को अन्य तरीकों से हल किया जाना चाहिए, लेकिन सदस्य ने जो कुछ भी कहा, मैं उससे पूरी तरह सहमत हूं।"
मंत्री पटेल ने कहा कि भोपाल के एक अधिकारी द्वारा मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषि पाए जाने पर पुलिस अधिकारी के खिलाफ सख्त और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि, मंत्री के जवाब से कांग्रेस विधायक संतुष्ट नहीं हुए और अड़े रहे। इसके बाद मंत्री पटेल ने पुलिस अधिकारी को निलंबित करने और जांच कराने के लिए सहमत हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।