'मेरे पति से थप्पड़ खाओगे...', पटियाला मारपीट मामले में पुलिसकर्मी से बोलीं कर्नल की पत्नी, माफी मांगता दिखा आरोपी
पटियाला में सेना के कर्नल बाठ और उनके बेटे के साथ हुई मारपीट के मामले में कर्नल की पत्नी जसविंदर कौर बाठ ने पंजाब पुलिस के बारह अधिकारियों पर हमला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। कर्नल की पत्नी ने एक आरोपित पुलिस अधिकारी से वीडियो कॉल पर बात की जिसमें पुलिस अधिकारी उनसे माफी मांग रहा है।

जागरण टीम, पटियाला। पटियाला में सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ व उनके बेटे से हुई मारपीट का मामला अब गंभीर रूप धारण कर गया है। कर्नल की पत्नी जसविंदर कौर बाठ (Jasvinder Kaur Bath) ने पंजाब पुलिस के बारह अधिकारियों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
चंडीगढ़ में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि 13 और 14 मार्च की रात पार्किंग विवाद को लेकर पुलिसकर्मियों ने उनके पति व बेटे से न केवल बदसलूकी की बल्कि बुरी तरह मारपीट भी की। उन्होंने निष्पक्ष जांच के लिए इस मामले को पंजाब पुलिस के बजाय केंद्रीय एजेंसी को सौंपे जाने की अपील की।
वीडियो कॉल पर आरोपी ने मांगी माफी
कर्नल की पत्नी ने एक आरोपित पुलिस अधिकारी से वीडियो कॉल पर बात की जिसमें पुलिस अधिकारी उनसे माफी मांग रहा है। लेकिन कर्नल की पत्नी कहती हैं कि तुम कैसे माफी मांग रहे हो, तुमने मेरे बेटे को मारा है, क्या तुम अपने सिर पर डंडा मारोगे? क्या मेरे पति और मेरा बेटा पटियाला के उसी ढाबे के बाहर तुम सभी को एक-एक थप्पड़ मारे तो तुम उसके लिए तैयार होगे?
पुलिस कर्मचारी ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि आपके पति आर्मी ऑफिसर हैं तो कर्नल की पत्नी ने उल्टे उससे सवाल किया कि तो क्या वह कोई ऑफिसर नहीं होता तो आप उसे भी इसी तरह मारते? वीडियो में पुलिस कर्मचारी माफी पर माफी मांगता नजर आ रहा है।
मामले में नई एफआईआर दर्ज की गई है
कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ से मारपीट के मामले में थाना सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में एक नई एफआईआर शुक्रवार को कर्नल बाठ के 14 मार्च को दर्ज बयान के आधार पर दर्ज की गई है। कर्नल बाठ के बयान में उन पुलिस अधिकारियों के नाम और उनकी भूमिकाओं का उल्लेख किया गया है जिन्होंने उन पर हमला किया था।
इस सबके बावजूद शुक्रवार को भी पुलिस ने आरोपित पुलिस अधिकारियों के नाम पब्लिक नहीं किए। इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआइटी) गठित की गई है।
उधर, पंजाब कांग्रेस के सांसदों ने कर्नल बाठ मामले में संसद के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ने राष्ट्रपति से सीबीआइ जांच तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की तथा उनसे मुलाकात के लिए समय मांगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।