Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ड्यूटी में लापरवाही पर सख्त एक्शन... नरसिंहपुर SP ने 7 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, महकमे में हड़कंप

    Updated: Wed, 31 Dec 2025 05:27 PM (IST)

    नरसिंहपुर एसपी डॉ. ऋषिकेश मीणा ने कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की है। स्टेशनगंज थाना क्षेत्र के भरवारा गांव में विवाद के दौरान ड ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड (प्रतीकात्मक चित्र)

    डिजिटल डेस्क, जबलपुर। नरसिंहपुर जिले में कानून व्यवस्था को लेकर लापरवाही बरतने वालों पर एसपी डॉ. ऋषिकेश मीणा ने कड़ा रुख अपनाया है। स्टेशनगंज थाना क्षेत्र के भरवारा गांव में हुए गंभीर विवाद के मामले में ड्यूटी में लापरवाही सामने आने पर एसपी ने सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया, जबकि एक सैनिक को होमगार्ड कार्यालय से संबद्ध किया गया है। इस सख्त कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह जिले में संभवत: पहला मौका है जब किसी एसपी ने एक साथ इतनी बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की हो। एसपी लगातार थानों में पदस्थ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को अपराध नियंत्रण को लेकर सतर्क रहने की हिदायत दे रहे थे, इसके बावजूद जब लापरवाही सामने आई, तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई की।

    यह है मामला

    जानकारी के अनुसार, 21 दिसंबर की रात स्टेशनगंज थाना क्षेत्र के भरवारा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। घटना की सूचना समय पर थाने को मिल गई थी, जिसके बाद आठ पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया। हालांकि घटनास्थल पर 20 से 22 लोगों की भीड़ जमा होने के बावजूद पुलिसकर्मी स्थिति को नियंत्रित करने में विफल रहे और न ही प्रभावी कार्रवाई की।

    अगले दिन जब यह मामला एसपी डॉ. ऋषिकेश मीणा के संज्ञान में आया, तो उन्होंने विभागीय जांच कराई। जांच में ड्यूटी में गंभीर लापरवाही की पुष्टि होने पर मंगलवार को आदेश जारी कर चार प्रधान आरक्षक—अखिलेश धुर्वे, नरेंद्र कुशवाहा, आशीष मिश्रा, अरविंद—और तीन आरक्षक मोहित ठाकुर, राजेश वामनकर व संजय पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही सैनिक राजेंद्र राजपूत को होमगार्ड कार्यालय से अटैच किया गया है।

    यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में बाघ के हमले में किसान की दर्दनाक मौत, खेत में पंप चालू करने पहुंचा था

    अन्य पुलिसकर्मियों के लिए सख्त संदेश

    एसपी डॉ. मीणा ने स्पष्ट कहा कि यह कार्रवाई सभी पुलिसकर्मियों के लिए चेतावनी है। अपराध रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि वे स्वयं सभी थाना क्षेत्रों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और भविष्य में भी लापरवाही सामने आने पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।