Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: होटल के बाथरूम में बिहार के युवक का मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 11:30 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के जबलपुर में होटल गोविंदम गोपालम में 45 वर्षीय अमर कुमार सिंह का शव बाथरूम में मिलने से सनसनी फैल गई। बिहार के मुजफ्फरनगर का रहने वाला यह युवक 1 मार्च को होटल में ठहरा था। कमरे से बाहर न आने पर होटलकर्मी ने पुलिस को सूचना दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस संदिग्ध मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बाथरूम में पड़ी मिली युवक की लाश (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जेएनएन, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक होटल में युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। युवक की पहचान 45 वर्षीय अमर कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह बिहार के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि युवक 1 मार्च को जबलपुर आया था। यहां पर इसे होटल में कमरा बुक कराया था। लेकिन काफी देर के बाद भी जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो होटलकर्मी को शक हुआ। इसके बाद बाथरूम में उसकी लाश पड़ी मिली।

    होटलकर्मी ने खटखटाया दरवाजा

    युवक माढ़ोताल के होटल गोविंदम गोपालम के कमरा नंबर-चार में ठहरा था। उसने रविवार को सुबह तक के लिए होटल का कमरा आरक्षित किया था। निर्धारित समय तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आया, तो होटलकर्मी को थोड़ा शक हुआ।

    होटलकर्मी उसके कमरे के बाहर पहुंचा। उसने दरवाजा खटखटाया और आवाज दी। बहुत देर तक आवाज देने के बाद भी कमरे के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने बाथरूम की खिड़की से झांका।

    पुलिस को दी सूचना

    • होटलकर्मी ने देखा कि बाथरूम में युवक फर्श पर गिरा हुआ है। होटल कर्मी अनिकेत ने तुरंत होटल संचालक साकेत नगर उखरी निवासी मदन नारायण दी​क्षित को सूचना दी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का बाहर निकाला गया।
    • पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी। मृतक का नाम बिहार मुजफ्फरनगर निवासी अमर कुमार सिंह है। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: होटल के कमरे में युवक-युवती के शव मिले, एक देशी पिस्तौल और दो खोखे बरामद