Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कटनी में नगर निगम कमिश्नर से बदसलूकी का मामला गरमाया, गिरफ्तारी की मांग लेकर सड़क पर उतरे कर्मचारी

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 04:12 PM (IST)

    कटनी में नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार से अभद्र टिप्पणी और कर्मचारियों को धमकाने के मामले ने तूल पकड़ा है। आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज नगर निगम ...और पढ़ें

    Hero Image

    कटनी में प्रदर्शन करते ननि कर्मचारी।

    डिजिटल डेस्क, जबलपुर। कटनी में नगर निगम आयुक्त तपस्या परिहार को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी और कर्मचारियों को धमकाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। आरोपी की अब तक गिरफ्तारी न होने से नाराज नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी सोमवार को सड़क पर उतर आए। कर्मचारियों ने काम बंद कर रैली निकाली और कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम कर्मचारियों ने कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडेय को ज्ञापन सौंपते हुए श्याम सुंदर पांडेय नामक व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। थाना प्रभारी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद कर्मचारी लौटे।

    दरअसल, शनिवार को शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान नगर निगम का अतिक्रमण अमला और यातायात पुलिस नो-पार्किंग में कार्रवाई कर रहे थे। इसी दौरान कोतवाली तिराहे पर नो-पार्किंग में खड़ी एक कार को लॉक किया गया। इससे नाराज कार मालिक ने निगम आयुक्त तपस्या परिहार के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कर्मचारियों को नौकरी से निकलवा देने की धमकी दी।

    यह भी पढ़ें- जबलपुर में युवक को कमरे में बनाया बंधक, निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, Video वायरल

    इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। नगर निगम कर्मचारी की शिकायत पर कार मालिक श्याम सुंदर पांडेय के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है, हालांकि आरोपी के ठिकाने की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है।

    वीडियो सामने आने के बाद नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों में रोष है। सभी ने एक महिला आईएएस अधिकारी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने को गंभीर मामला बताते हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।