छिंदवाड़ा में एक साथ जन्मे चारों शिशुओं की मौत, प्रीमेच्योर डिलीवरी हुई थी, सांस नहीं ले पा रहे थे नवजात
छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया, लेकिन प्रीमैच्योर डिलीवरी होने के कारण चारों नवजातों की मौत हो गई। महिला ने तीन बेटिय ...और पढ़ें

एक साथ जन्मे चारों बच्चों की मौत।
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया, जिससे परिवार और अस्पताल में खुशी की लहर दौड़ गई थी। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर टिक नहीं सकी। जन्म के कुछ ही घंटों के भीतर चारों नवजातों की मौत हो गई।
सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जुन्नारदेव में ग्राम रोरा ढेकनी माल निवासी गुनो पति जगर सिंह की डिलीवरी हुई। महिला ने तीन बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया। यह मामला चिकित्सा की भाषा में ‘सुपर प्रीमैच्योर’ बताया जा रहा है।
सातवें माह में प्रसव
डॉक्टरों के अनुसार, प्रसव गर्भ के सातवें महीने में ही हो गया था। इस कारण नवजातों के शरीर के महत्वपूर्ण अंग पूरी तरह विकसित नहीं हो पाए थे। जन्म के समय सबसे छोटे बच्चे का वजन महज 380 ग्राम था। फेफड़ों और अन्य अंगों के अपर्याप्त विकास के चलते चारों शिशु सांस नहीं ले सके और एक-एक कर दम तोड़ दिया। प्रसूता फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
खुशियां बदलीं मातम में
एक साथ चार बच्चों के जन्म की खबर से जहां परिवार में उत्साह और उम्मीदें जगी थीं, वहीं नवजातों की नाजुक हालत ने जल्द ही माहौल को गमगीन कर दिया। इस हृदयविदारक घटना ने समय से पहले प्रसव के गंभीर जोखिमों और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत नवजात देखभाल सुविधाओं की कमी को एक बार फिर उजागर किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।