Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छिंदवाड़ा में एक साथ जन्मे चारों शिशुओं की मौत, प्रीमेच्योर डिलीवरी हुई थी, सांस नहीं ले पा रहे थे नवजात

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 01:08 PM (IST)

    छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया, लेकिन प्रीमैच्योर डिलीवरी होने के कारण चारों नवजातों की मौत हो गई। महिला ने तीन बेटिय ...और पढ़ें

    Hero Image

    एक साथ जन्मे चारों बच्चों की मौत।

    डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया, जिससे परिवार और अस्पताल में खुशी की लहर दौड़ गई थी। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर टिक नहीं सकी। जन्म के कुछ ही घंटों के भीतर चारों नवजातों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जुन्नारदेव में ग्राम रोरा ढेकनी माल निवासी गुनो पति जगर सिंह की डिलीवरी हुई। महिला ने तीन बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया। यह मामला चिकित्सा की भाषा में ‘सुपर प्रीमैच्योर’ बताया जा रहा है।

    सातवें माह में प्रसव

    डॉक्टरों के अनुसार, प्रसव गर्भ के सातवें महीने में ही हो गया था। इस कारण नवजातों के शरीर के महत्वपूर्ण अंग पूरी तरह विकसित नहीं हो पाए थे। जन्म के समय सबसे छोटे बच्चे का वजन महज 380 ग्राम था। फेफड़ों और अन्य अंगों के अपर्याप्त विकास के चलते चारों शिशु सांस नहीं ले सके और एक-एक कर दम तोड़ दिया। प्रसूता फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

    यह भी पढ़ें- ‘अगले जन्म भी अंधी पैदा होगी...’, जबलपुर में भाजपा नेत्री ने नेत्रहीन महिला का मुंह दबाया, किया दुर्व्यवहार, Video वायरल

    खुशियां बदलीं मातम में

    एक साथ चार बच्चों के जन्म की खबर से जहां परिवार में उत्साह और उम्मीदें जगी थीं, वहीं नवजातों की नाजुक हालत ने जल्द ही माहौल को गमगीन कर दिया। इस हृदयविदारक घटना ने समय से पहले प्रसव के गंभीर जोखिमों और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत नवजात देखभाल सुविधाओं की कमी को एक बार फिर उजागर किया है।

    यह भी पढ़ें- मंडला में शर्मनाक घटना... आदिवासी परिवार के घर को कंटीले तारों से घेरा, 24 घंटे तक कैद रहे महिला-बच्चे