Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनूपपुर में पिता ने कुल्‍हाड़ी से प्रहार कर बेटे की कर दी हत्या, धान चोरी को लेकर हुआ था विवाद

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 07:03 PM (IST)

    अनूपपुर में एक पिता ने अपने पुत्र की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक चोरी से धान बेचने ले जाता था, जिससे पिता नाराज था। विवाद के दौरान पुत्र ...और पढ़ें

    Hero Image

    कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या (प्रतीकात्मक चित्र)

    डिजिटल डेस्क, जबलपुर। अनूपपुर शहर में एक पिता ने अपने ही पुत्र की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक पिता के मना करने के बावजूद घर से धान चोरी छुपे बेचने ले जाता था। गुरुवार सुबह पिता और पुत्र में इसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसी दौरान पुत्र ने पिता पर हाथ उठा दिया। आक्रोशित होकर पिता ने भी पास रखी कुल्हाड़ी उठाई और बेटे पर प्रहार कर दिया। इससे बेटा लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार भालूमाड़ा थाना अंतर्गत फुनगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत देवरी ग्राम पंचायत के मौहरी देवान टोला में धान चोरी को लेकर हुए पारिवारिक विवाद ने दर्दनाक रूप ले लिया। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मृतक का नाम राजबहोर सिंह उम्र 39 वर्ष है। जबकि आरोपित पिता का नाम अमेरा सिंह है।

    बताया गया कि राजबहोर सिंह द्वारा बार-बार धान चोरी किए जाने से पिता अमेरा सिंह नाराज थे। पिता द्वारा कई बार समझाया गया बावजूद इसके पुत्र अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था। इसी बात को लेकर गुरुवार सुबह पिता-पुत्र के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक विवाद में बदल गई।

    यह भी पढ़ें- पुष्पा’ स्टाइल गांजा तस्करी का भंडाफोड़ : ट्रक के गुप्त केबिन में छिपा था 1.80 करोड़ का माल, STF ने अनूपपुर में दबोचा

    घटना की सूचना मिलते ही फुनगा चौकी पुलिस टीम पहुंची और आवश्यक जांच कथन लेकर कार्रवाई शुरू की। वारदात के बाद आरोपित पिता फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।