मंदसौर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर तिहरा हत्याकांड, पति-पत्नी की हत्या कर हमलावर ने खुद को मारी गोली
मंदसौर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। दिलीप एजेंसी के संचालक दिलीप जैन और उनकी पत्नी रेखा जैन की घर में घुसकर गोली मारक ...और पढ़ें

मंदसौर में वारदात के बाद व्यापारी के घर के बाहर जुटी भीड़।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। मंदसौर शहर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक दिल दहला देने वाली वारदात हो गई। गोल चौराहा क्षेत्र में दिलीप एजेंसी के संचालक व उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई। बाद में आरोपित ने खुद को भी गोली मार ली। सूत्रों के अनुसार विवाद सोने-चांदी की खरीदी को लेकर बताया जा रहा है। अभी मृतक के स्वजन बाहर होने से ज्यादा जानकारी भी नहीं मिल पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को शहर भर में नव-वर्ष के स्वागत जश्न के कार्यक्रमों की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान गोल चौराहा क्षेत्र में सिंधु आराधना मंदिर वाली गली में रहने वाले दिलीप ऑटो एजेंसी के संचालक के घर गोली मारने की घटना हो गई।
यहां रात लगभग 8:30 बजे 60 वर्षीय दिलीप पुत्र ज्ञानमल छिंगावत जैन व उनकी पत्नी रेखा जैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसके बाद हमलावर ने बाहर भागने की कोशिश की पर तब तक गोली की आवाज सुनकर लोग एकत्र होने लगे तो उसने अंदर जाकर खुद को भी गोली मार ली।
यह भी पढ़ें- इंदौर में फ्लाइट लेट होने पर हंगामा, यात्री ने इंडिगो क्रू से की बदसलूकी, इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश
हमलावर का नाम की पुष्टि करने में पुलिस अधिकारी लगे हैं। हालांकि अपुष्ट जानकारी के अनुसार उसका नाम विकास सोनी निवासी निम्बाहेड़ा बताया जा रहा है। गोली चलने की सूचना मिलने पर नजदीक ही सरदार पटेल चौराहे पर चेकिंग में लगे कोतवाली टीआई पुष्पेंद्रसिंह राठौर भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
बाद में एसपी विनोदकुमार मीना भी मौके पर पहुंचे। पुलिस व फोरेंसिंक एक्सपर्ट ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। एसपी विनोद कुमार मीना ने बताया कि तीनों की मौत हो गई है, पर क्या विवाद हुआ और घटना क्यों हुई, इसकी जांच के बाद ही पता चलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।