Indore News: मंदिर में अश्लील हरकत करने वाला शख्स गिरफ्तार, रासुका के तहत मुकदमा दर्ज
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मंदिर में अश्लील हरकर करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम वसीम है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की। आरोपी के खिलाफ रासुक के तहत कार्रवाई की जाएगी।

इंदौर, एएनआई। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक मंदिर में अश्लील हरकत करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान वसीम के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) यानी एनएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
सीसीटीवी फुटेज की जांच
वसीम ने कथित तौर पर प्रकाश नगर के विश्वेश्वर महादेव मंदिर में अश्लील हरकत की थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे रोकने के लिए यज्ञ: मप्र में आत्मा की शांति के लिए फोर लेन पर किया जा रहा गंगा जल का छिड़काव
आरोपी गिरफ्तार
संयोगिता गंज पुलिस स्टेशन के एसएचओ टी काजी ने बताया, 'हमें कल सूचना मिली थी कि प्रकाश नगर के मंदिर में एक व्यक्ति ने अश्लील हरकत की है। मामले की जांच की गई। पुलिस के पास उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज और अन्य तरीकों से जांच की गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नशे का आदी था आरोपी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी नशे का आदी था। उन्होंने कहा, 'आरोपी नशे का आदी है। उसकी पहचान वसीम के रूप में हुई है। एनएसए अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। उसके फोन और उसकी गतिविधियों की आगे की जांच की जाएगी।' मामले की आगे की जांच चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।