Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhopal News: दहेज के ताने का पत्नी ने जताई विरोध तो पति ने तलाक, तलाक, तलाक बोलकर घर से निकाला

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 18 Dec 2022 06:21 PM (IST)

    राजधानी भोपाल से एक बार फिर ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है जहां दहेज के ताने का विरोध करने पर पति ने पत्नी को तलाक तलाक तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।

    Hero Image
    दहेज के ताने का पत्नी ने जताई विरोध तो पति ने तलाक, तलाक, तलाक बोलकर घर से निकाला

    मध्यप्रदेश, भोपाल: राजधानी भोपाल से एक बार फिर ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है, जहां दहेज के ताने का विरोध करने पर पति ने पत्नी को तलाक, तलाक, तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर गांधीनगर थाना पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपित पति को भी हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहेज की मांग को लेकर पति करता था परेशान

    जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति पिछले चार साल से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था। पीड़िता ने बताया कि चार साल पहले उसका निकाह नर्इ बस्ती गांधी नगर में रहने वाले वसीम के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही वसीम दहेज में रुपये लाने के लिए परेशान करने लगा था। पिछले कुछ दिनों से वसीम ने मायके से रुपये न लाने की बात पर उसके साथ मारपीट भी करना शुरू कर दी थी। पीड़िता के मायके वालों ने कई बार वसीम को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उसके व्यवहार में कोर्इ बदलाव नहीं आया।

    यह भी पढ़ें: MP NEWS: प्रेम संबंध होने की शंका में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच

    पति के ताने सुनकर-सुनकर पीड़िता परेशान हो गई थी। इसी के चलते बीते 14 दिसंबर को दोनों के बीच फिर जमकर लड़ाई हो गई। पत्नी का दहेज का विरोध करना वसीम को न गवारा गुजरा और उसने पत्नी को तीन बार तलाक-तलाक बोलकर घर से बेदखल कर दिया। पत्नी ने पति को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह बोला कि तीन बार तलाक बोल चुका हूं। अब तुम्हारे साथ रहना हराम होगा। इसके बाद पीड़िता ने थाने में वसीम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Balaghat Encounter : मप्र के बालाघाट में हाक फोर्स के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, तलाशी अभ‍ियान जारी