इंदौर में पत्नी को मारा चाकू, थाने पहुंचकर बोला पति- 'मैंने बीवी को मार डाला'; बचाने आई नाबालिग बेटी पर भी हमला
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। चरित्र शंका के चलते एक मजदूर ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। मां को बचा ...और पढ़ें

चाकू से हमला (प्रतीकात्मक चित्र)
डिजिटल डेस्क, इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। यहां एक मजदूर ने चरित्र शंका के चलते अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के दौरान मां को बचाने आई 14 वर्षीय नाबालिग बेटी पर भी आरोपी ने जानलेवा हमला किया। घटना के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस के अनुसार यह घटना स्कीम-78 इलाके की है। आरोपी संजय कंचन ने सुबह के समय अपनी पत्नी सुमन से विवाद के बाद किचन से चाकू उठाकर उस पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। संजय को पत्नी के चरित्र पर संदेह था, इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे।
घटना के वक्त उनकी 14 वर्षीय बेटी तानी घर में मौजूद थी। मां की चीख-पुकार सुनकर जब वह बीच-बचाव के लिए पहुंची, तो संजय ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया। तानी के गर्दन और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।
टीआई तारेश सोनी ने बताया कि वारदात के बाद संजय चाकू लेकर स्वयं लसूड़िया थाने पहुंचा और पुलिस से कहा— “मैंने अपनी बीवी को मार डाला है।” यह सुनकर पुलिसकर्मी सन्न रह गए। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-मप्र मेट्रो कार्पोरेशन के बीच हुआ MoU, भोपाल-इंदौर में लागू होगा आटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम
वहीं घायल बेटी को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।