Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indore: AI ने छीनी नौकरी तो ग्राफिक्स डिजाइनर बन गया चोर, बचपन की दोस्त के साथ चुराए 16 लाख के जेवर

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 08:28 PM (IST)

    इंदौर के राऊ क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में हुई लाखों की चोरी का खुलासा हुआ है। राऊ पुलिस ने नीट की तैयारी कर रही छात्रा और ग्राफिक डिजाइनर को गिरफ्तार क ...और पढ़ें

    Hero Image

    ज्वेलरी शॉप में लगाई सेंध (प्रतीकात्मक चित्र)

    डिजिटल डेस्क, इंदौर। इंदौर शहर के राऊ क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में हुई लाखों की चोरी में चौंकाने वाला राजफाश हुआ है। राऊ पुलिस ने नीट की तैयारी कर रही छात्रा और ग्राफिक डिजाइनर को गिरफ्तार किया है। आरोपित एक बड़ी IT कंपनी में नौकरी करता था। AI के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया था। दोनों ने कई दिन रेकी कर 16 लाख के आभूषण चुराए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी जोन-एक कृष्ण लालचंदानी के अनुसार घटना सिलिकान सिटी (राऊ) की है। रविवार रात श्री ज्वेलर्स की दुकान के ताले तोड़कर आरोपितों ने सोने-चांदी के आभूषण चुराए थे। संचालक देवेंद्र सोनी ने रिपोर्ट लिखवाई थी।

    पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बुधवार रात आरोपित प्रियांशु और उसकी दोस्त आर्या को गिरफ्तार किया और 16 लाख 17 हजार रुपये कीमत के आभूषण बरामद किए। डीसीपी के अनुसार आर्या जशपुर (छग) और प्रियांशु मंडला का रहने वाला है। दोनों छठी कक्षा से साथ पढ़े हैं और फिलहाल राऊ स्थित पलाश परिसर में रहते हैं।

    यह भी पढ़ें- सड़क नहीं, सिस्टम फेल... आलीराजपुर में बीमार बुजुर्ग महिला को कंधे पर झोली में उठाकर ले गए ग्रामीण

    ऐसे मिला सुराग

    टीआई राजपाल सिंह राठौर के अनुसार आरोपित कई दिनों से दुकान की रेकी कर रहे थे। वारदात के दो दिन पूर्व एएसआई मधुकर विश्वकर्मा ने आरोपितों के स्कूटर का फोटो खींच लिया था। उस वक्त आरोपित स्कूटर दूर खड़ा कर रेकी करने गए थे। एएसआई ने संदिग्ध अवस्था में स्कूटर को देख लिया था।

    वारदात के बाद एएसआई ने अफसरों को स्कूटर की जानकारी दी और उसके मालिक की जानकारी निकाली। पुलिस पहले मंडला पहुंची और वाहन स्वामी से पूछताछ की। उससे मिली जानकारी के आधार पर प्रियांशु को तलाशा। उसकी लोकेशन घटना स्थल के आसपास की मिली।

    इससे शक पुख्ता हो गया और दोनों को भोपाल रेलवे स्टेशन के समीप से पकड़ लिया। डीसीपी के अनुसार आरोपित आभूषण बेचने की कोशिश कर रहे थे। सराफा में दुकानदारों ने बच्चे समझकर दाम नहीं दिए।