Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर: 150 शिक्षकों को बंधक बनाने वाले चार छात्र कॉलेज से निष्कासित, होली इवेंट रद होने पर किया था हंगामा

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 03:59 PM (IST)

    इंदौर के होलकर विज्ञान महाविद्यालय में चार छात्र नेताओं को निष्कासित किया गया है। इन छात्र नेताओं पर लेडी प्रिंसिपल समेत 150 लोगों को बंधक बनाने का आर ...और पढ़ें

    Hero Image
    150 शिक्षकों को बंधक बनाने वाले चार छात्र कॉलेज से निष्कासित। (फोटो- जेएनएन)

    पीटीआई, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक कॉलेज के चार छात्र नेताओं को निष्कासित कर दिया गया। छात्रों को कॉलेज परिसर में होली कार्यक्रम की अनुमति नहीं देने पर महिला प्रिंसिपल और प्रोफेसरों सहित 150 लोगों को बंधक बनाने का दोषी पाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पूरी घटना शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय की है। इस घटना के सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए थे। जानकारी के अनुसार कॉलेज की प्राचार्य अनामिका जैन ने कहा कि संस्थान की अनुशासन समिति ने घटना के सिलसिले में चार छात्र नेताओं को निष्कासित किया है।

    जानिए क्या है पूरा मामला?

    बता दें कि इस पूरे मामले में जिला प्रशासन द्वारा की गई जांच से पता चला कि चारों छात्र नेताओं ने घोर अनुशासनहीनता दिखाई है। प्रशासन की जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए अधिकारियों ने बताया कि छात्रों ने 23 फरवरी को बिना प्रिंसिपल की अनुमति के कॉलेज में 7 मार्च को होली कार्यक्रम की घोषणा करते हुए पोस्टर लगाए थे।

    छात्रों ने पूरे कॉलेज में लगा दिया पोस्टर

    • कॉलेज प्रमुख के निर्देश पर महाविद्यालय परिसर में लगे पोस्टरों को हटा दिया गया है। जांच रिपोर्ट के अनुसार पोस्टर हटाने के विरोध में चार छात्र नेताओं के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान 24 फरवरी को कॉलेज के यशवंत हॉल का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया था और इसकी बिजली भी काट दी गई थी
    • जांच रिपोर्ट में इस कृत्य को गंभीर अनुशासनहीनता बताया गया है। इस रिपोर्ट में इन चारों छात्र नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश की गई है। प्रकरण में अधिकारियों ने कहा कि छात्र नेताओं ने कॉलेज के यशवंत हॉल का दरवाजा बाहर से बंद किया तो उसके अंदर करीब 150 लोगों की बैठक चल रही थी।
    • अधिकारियों के अनुसार, इस बैठक में कॉलेज के प्रोफेसरों और अन्य कर्मचारियों के साथ प्रिंसिपल भी मौजूद थे और छात्रों के भारी हंगामे के कारण हॉल में मौजूद लोग करीब आधे घंटे तक उसमें फंसे रहे।

    छात्र मनाना चाहते थे होली उत्सव

    गौरतलब है कि कुछ छात्रों ने 7 मार्च को 150 रुपये के प्रवेश शुल्क के साथ 'होलकर का होली उत्सव' कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई थी। इस कार्यक्रम में डीजे प्रदर्शन और सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए एक कोचिंग क्लास द्वारा प्रायोजित 'रेन डांस' शामिल किया गया था।

    लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इस होलकर का होली उत्सव की अनुमति देने से इनकार कर दिया। इसके बाद भी छात्र नहीं माने और पूरे कॉलेज कैंपस में आगे बढ़कर परिसर में इसका विज्ञापन करते हुए पोस्टर लगा दिए।

    यह भी पढ़ें: Union Carbide Waste: पीथमपुर में आज से 1200 डिग्री तापमान पर जलेगा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा, क्या होगा प्रोसेस?

    यह भी पढ़ें: देश में पहली बार पालतू बिल्लियों में बर्ड फ्लू, छिंदवाड़ा में सैंपल मिला पॉजिटिव; मटन-चिकन और अंडे की खरीद-बिक्री पर रोक