Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Union Carbide Waste: पीथमपुर में आज से 1200 डिग्री तापमान पर जलेगा यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा, क्या होगा प्रोसेस?

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 10:55 AM (IST)

    Union Carbide toxic waste पीथमपुर में आज यूनियन कार्बाइड के वेस्ट को जलाया जाएगा। इसके लेकर रि-सस्टेनेब्लिटी कंपनी (पूर्व में रामकी) परिसर में प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके प्रभाव की रिपोर्ट 27 मार्च के पूर्व हाई कोर्ट को सौंपी जाएगी। वर्ष 2015 में भी पीथमपुर के इसी संयंत्र में 10 टन जहरीला कचरा जलाकर ट्रायल रन किया गया था।

    Hero Image
    Union Carbide toxic waste पीथमपुर में आज यूनियम कार्बाइड वेस्ट जलाया जाएगा।

    जेएनएन, इंदौर। मध्यप्रदेश के पीथमपुर में कई महीनों के बवाल के बाद आखिरकार आज यूनियन कार्बाइड के वेस्ट को जलाया जाएगा। इसके लेकर रि-सस्टेनेब्लिटी कंपनी (पूर्व में रामकी) परिसर में प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

    भोपाल से 12 कंटेनर में 337 टन कचरे को लाकर रखा गया है, जिसमें से 30 टन कचरे को अगले दो सप्ताह में अलग-अलग मात्रा में जलाया जाएगा।

    हाई कोर्ट को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

    इसके प्रभाव की रिपोर्ट 27 मार्च के पूर्व हाई कोर्ट को सौंपी जाएगी। वर्ष 2015 में भी पीथमपुर के इसी संयंत्र में 10 टन जहरीला कचरा जलाकर ट्रायल रन किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कचरे को जलाने पर प्रशासनिक अफसरों ने निर्णय लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन बार में जलाया जाएगा वेस्ट

    यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को आज तीन बार में जलाया जाएगा। सबसे पहले 10 टन वेस्ट को लेकर इंसीनेटर में फीड किया जाएगा। फीड करने से पहले इसमें अवशिष्ट नहीं डाले जाएंगे। तीन ट्रायल में ये 30 टन कचरा जलेगा। पहला आज दूसरा 10 टन कचरा 4 मार्च और तीसरा 10 मार्च को जलेगा। 

    कचरा जलाने के बाद उसमें मिट्टी निकलेगी और इसके बाद गैस क्लीनिंग सैक्शन में जाएगी। इसके बाद इस सेकेंडरी सेक्शन में ब्लू गैस का इस्तेमाल होगा, जिसकी अब क्लीनिंग प्रक्रिया होगी। इसके बाद मलटी साइक्लोन में बड़े पार्टिकल नीचे आ जाएंगे। फिर ड्राई स्क्रबर में वेट फिल्टर काम करेगा और फिर निमनी में जाएगा। 

    बीती रात ही हो गई तैयारी

    गुरुवार दोपहर तीन से चार बजे के बीच पांच कंटेनर खोले गए। गुरुवार रात को इंसीनेटर का ड्राय रन शुरू कर उसका तापमान बढ़ाने का कार्य शुरू हो गया। यह प्रक्रिया शुक्रवार सुबह तक चली।

    इस दौरान संयंत्र के प्रथम दहन कक्ष का तापमान कचरा जलाने के लिए निर्धारित 850 से 900 डिग्री सेल्सियस व दूसरे दहन कक्ष का तापमान 1100 से 1200 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचाया जाएगा। इसके बाद कचरे को भस्मक संयंत्र में डाला जाएगा।

    सुप्रीम कोर्ट का दखल से इनकार

    यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा धार जिले के पीथमपुर में ही जलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कचरा जलाने पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा कि वो इसमें दखल नहीं देगी। गुरुवार सुबह हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता चाहें तो इस संबंध में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के समक्ष आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

    कोर्ट ने राज्य सरकार के उस जवाब को भी रिकार्ड पर ले लिया है, जिसमें कहा है कि कचरा जलाने के दौरान सभी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।