देवास में शादी के नाम पर 3 लाख की ठगी, दूल्हे को नींद की गोलियां खिलाकर भागीं दो लुटेरी दुल्हनों समेत 5 गिरफ्तार
देवास जिले में शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। दो दुल्हनों ने शादी के आठवें दिन पतियों को नींद की गोलियां खिलाकर 3 लाख रुपये ठगकर फरार हो गई ...और पढ़ें

लुटेरी दुल्हन (प्रतीकात्मक चित्र)
डिजिटल डेस्क, इंदौर। देवास जिले में शादी के नाम पर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शादी के आठवें दिन पतियों को खाने में नींद की गोलियां मिलाकर फरार हुईं दो दुल्हनें अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। कमलापुर थाना पुलिस ने दोनों दुल्हनों समेत शादी कराने वाले तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि गिरोह ने शादी के बदले दोनों युवकों से कुल तीन लाख रुपये वसूले थे।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से करीब 1.95 लाख रुपये नकद, 60 हजार रुपये में खरीदी गई एक पुरानी कार और एक मंगलसूत्र बरामद किया है। सभी आरोपित छिंदवाड़ा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस उनसे अन्य ठगी की वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।
जटाशंकर मंदिर में कराई गई थी शादी
इस मामले में 26 दिसंबर को बेड़ामऊ निवासी रवि जाटव और सतीश डोरिया ने कमलापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादियों ने बताया कि 16 दिसंबर को मनीष चौबे निवासी छिंदवाड़ा के माध्यम से उनकी शादी जटाशंकर मंदिर, बागली (देवास) में कराई गई थी। शादी आरती मरकाम और सरिता परतेती से फूलमाला और लिखा-पढ़ी के जरिए संपन्न कराई गई।
शादी कराने के नाम पर मनीष चौबे, अजय मरकाम और पार्वती उइके ने तीन लाख रुपये नकद लिए थे। इसके बाद 23 दिसंबर को दोनों दुल्हनें घर में खाने के दौरान नींद की गोलियां मिलाकर फरार हो गईं।
यह भी पढ़ें- मंदसौर में ससुराल वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर भागी लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने पकड़ा, दलाल सहित दो अन्य भी गिरफ्तार
ऐसे लोगों को बनाते थे निशाना
कमलापुर थाना प्रभारी एसएस मीणा ने बताया कि यह पांच लोगों का संगठित गिरोह है। गिरोह का एक सदस्य ऐसे युवकों से संपर्क करता था, जिनकी किसी कारणवश शादी नहीं हो पा रही होती थी। फिर मोटी रकम लेकर झूठे नाम-पते पर शादी कराई जाती थी और शादी के कुछ दिनों बाद फरार होने की पूरी योजना पहले से तय रहती थी।
पुलिस को आशंका है कि आरोपितों ने इस तरह की कई और वारदातों को भी अंजाम दिया है। फिलहाल सभी से गहन पूछताछ की जा रही है

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।