Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में गुर्राहट! नामीबियाई चीता आशा ने 3 शावकों को दिया जन्म

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 03 Jan 2024 05:40 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में मादा नामीबियाई चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा ...और पढ़ें

    Hero Image
    KNP ने तीन नए शावकों का किया स्वागत (फोटो :@byadavbjp)

    पीटीआई, भोपाल। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क (KNP) में मादा नामीबियाई चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि केएनपी ने तीन नए सदस्यों का स्वागत किया। नामीबियाई चीता आशा ने इन शावकों को जन्म दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शावकों का वीडियो शेयर किया और कहा,

    जंगल में गुर्राहट! यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कूनो नेशनल पार्क ने तीन नए सदस्यों का स्वागत किया है। शावकों का जन्म नामीबियाई चीता आशा से हुआ है। यह चीता परियोजना के लिए एक बड़ी सफलता है, जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री मोदी ने पारिस्थितिक संतुलन को बहाल करने के लिए की थी।

    यह भी पढ़ें: चले आइये चंबल, चीतों के आंगन में उत्सव की धूम; गूंजेंगे तानसेन के तराने

    ...जब ज्वाला ने दिया था शावकों को जन्म

    उन्होंने आगे परियोजना में शामिल सभी विशेषज्ञों, कूनो वन्यजीव अधिकारियों और देशभर के वन्यजीव उत्साहियों को बधाई दी। सनद रहे कि मार्च 2023 में ज्वाला नामक चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था, लेकिन उनमें से महज एक ही जीवित बचा था। ज्वाला भी उन्हीं मादा चीता में शामिल हैं, जिसे नामीबिया से केएनपी लाया गया था।

    यह भी पढ़ें: अगले माह कूनो के बड़े बाड़े से जंगल में छोड़े जाएंगे चीते, कमेटी जल्द फैसले पर लगाएगी मुहर