MP News: अगले माह कूनो के बड़े बाड़े से जंगल में छोड़े जाएंगे चीते, कमेटी जल्द फैसले पर लगाएगी मुहर
कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में रह रहे चीतों को जल्द ही जंगल में छोड़ा जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं चीता प्रोजेक्ट स्टीयरिंग कमे ...और पढ़ें

वरुण शर्मा, ग्वालियर। कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में रह रहे चीते दोबारा जंगल में दौड़ लगाएंगे। चीता प्रोजेक्ट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा। संभवत: दिसंबर में चीतों को जंगल में छोड़ दिया जाएगा। चीता प्रोजेक्ट के लिए गठित स्टीयरिंग कमेटी के चेयरमैन राजेश गोपाल के अनुसार जल्द ही चीतों को खुले जंगल में छोड़ने के लिए बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।
वर्तमान में 14 चीते अलग-अलग बड़े बाड़ों में हैं। एक चीता शावक को अलग रखा गया है। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में मानसून सीजन में चीतों की मौत के मामले सामने आए थे, जिसका कारण उनके गले में लगी कालर आइडी से संक्रमण सामने आया था।
चीते भारत में सभी मौसम के अनुकूल हो चुके हैं
इसके बाद जंगल में छोड़े गए सभी चीतों को बड़े बाड़ों में लाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। संक्रमण मिलने पर विशेषज्ञों की निगरानी में इनका उपचार हुआ। इसके बाद स्थितियां ठीक हुईं और अब सभी चीते स्वस्थ हैं। चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़े हुए एक साल से ज्यादा समय हो गया है, ऐसे में ये चीते भारत में सभी मौसम के अनुकूल हो चुके हैं।
चीतों की निगरानी में लगे अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में जो चीते रह रहे हैं, वे पूरी तरह ठीक हैं। चीतों के रखरखाव का एक साल का अनुभव भी कूनो स्टॉफ को हो चुका है। अधिकारियों के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका से कुछ और चीते लाए जाने हैं, जिसके लिए गांधी सागर अभयारण्य में भी तैयारियां चल रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।