Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहरा बना काल... ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर ट्रक से भिड़ी एम्बुलेंस, ITBP के दो जवानों की मौत

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 08:04 PM (IST)

    ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर घाटीगांव के पास कोहरे के कारण एम्बुलेंस ट्रक से टकरा गई, जिसमें ITBP के दो जवानों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। यह हादसा त ...और पढ़ें

    Hero Image

    ग्वालियर में सड़क हादसा (प्रतीकात्मक चित्र)

    डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। ग्वालियर–शिवपुरी हाईवे पर घाटीगांव के पास घने कोहरे के बीच हुए भीषण सड़क हादसे में आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के दो जवानों की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ, जब बीमार जवानों को एम्बुलेंस से शिवपुरी से ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल लाया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक ब्रेक बना हादसे की वजह

    पुलिस के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे घाटीगांव क्षेत्र में एक मोड़ पर आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। घना कोहरा होने के कारण एम्बुलेंस चालक समय पर वाहन नियंत्रित नहीं कर पाया और एम्बुलेंस ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर होते ही एंबुलेंस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई।

    दो जवानों ने गंवाई जान

    हादसे में आईटीबीपी जवान राजू वाल्मीक (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनोज शर्मा (36) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना में राजू की पत्नी सरिता सहित जवान विमल खंगार (35), दिनेश जाटव (34) और रामकिशोर बलराम कुशवाह (35) घायल हो गए। सभी घायलों का जयारोग्य अस्पताल में उपचार जारी है।

    इलाज के लिए जा रहे थे जवान

    जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी में तैनात आईटीबीपी की बटालियन के ये जवान एक दिन पहले बीमार पड़ गए थे। उन्हें पहले शिवपुरी जिला अस्पताल ले जाया गया और वहां से बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया था। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।

    यह भी पढ़ें- रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा : खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत, एक गंभीर

    ट्रक जब्त, चालक पर केस दर्ज

    घाटीगांव थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी पूरन शर्मा ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और घायलों का इलाज लगातार जारी है।