Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, सोमवार को खाते में आएंगे 1250 रुपये, जानिए पूरी डिटेल

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 09:35 PM (IST)

    MP News मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी सामने आई है। सोमवार 10 फरवरी को लाड़ली बहनों के खाते में इस योजना की 21वीं किस्त आएगी। इसी के साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की तीसरी किश्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की जनवरी माह की राशि का भी वितरण भी किया जाना है। लाड़ली बहना योजना की शुरुआत 2023 में हुई थी।

    Hero Image
    लाड़ली बहनों के खाते में सोमवार को आएगी अगली किस्त। (फोटो- जागरण ग्राफिक्स)

    जेएनएन, देवास। मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों के खातों में 10 फरवरी सोमवार को 21वीं किस्त आएगी। सीएम मोहन यादव द्वारा प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में अनुदान राशि अंतरित की जाएगी। इसी के साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की तीसरी किश्त, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की जनवरी माह की राशि का भी वितरण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी दें कि यह कार्यक्रम देवास जिले के सोनकच्छ में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया जाएगा।

    21वीं किस्त कब होगी जारी

    जानकारी दें कि लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त बहनों के खाते में 10 फरवरी को आ जाएगी। सीएम मोहन यादव देवास जिले के सोनकच्छ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपये, 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 337 करोड़ रुपये और 81 लाख किसानों को किसान कल्याण योजना में 1624 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे।

    इस दौरान जिले में भी जिला, ब्लाक एवं पंचायत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में दोपहर एक बजे से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डा यादव के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।

    लाड़ली बहनों को मिलते हैं 1250 रुपये

    गौरतलब है क साल 2023 में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी। योजना की शुरुआत में बहनों को 1000 रुपये की राशि प्रति माह दी जाती थी। बाद में इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ा दिया गया और 1250 रुपये कर दिया गया। प्रत्येक वर्ष महिलाओं के खाते में 15000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: MP News: शादी में डांस करते समय अचानक आया हार्ट अटैक, स्टेज से गिरी युवती और हो गई मौत

    यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: डिंडौरी में शिकारियों के घरों के नीचे से बरामद हुआ 1500 किलो गांजा, जेसीबी से हुई खुदाई; 13 रेसर बाइक भी जब्त