Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: शादी में डांस करते समय अचानक आया हार्ट अटैक, स्टेज से गिरी युवती और हो गई मौत

    Updated: Sun, 09 Feb 2025 09:26 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक शादी समारोह में डांस करने के दौरान स्टेज पर गिरकर एक युवती की मौत हो गई। युवती की मौत के बाद मांगलिक कार्यक्रम में मातम पसर गया। 22 वर्षीय परिणीता जैन इंदौर की रहने वाली थी। वह अपनी मामा की बेटी की शादी में शामिल होने गुना से विदिशा आई थीं।

    Hero Image
    शादी में डांस करते समय अचानक आया हार्ट अटैक। (फोटो- जेएनएन)

    जेएनएन, विदिशा। विदिशा में शादी समारोह के दौरान स्टेज पर डांस करते समय 22 वर्षीय परिणीता जैन की अचानक मौत हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई गई है। इस घटना के बाद शादी समारोह में मातम छा गया, और रस्में जल्द पूरी कर दी गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदिशा के मगधम रिपोर्ट में चल रहे शादी समारोह में स्टेज पर डांस करते समय एक युवती की मौत हो गई। 22 वर्षीय परिणीता जैन इंदौर की रहने वाली थी। वह अपनी मामा की बेटी की शादी में शामिल होने गुना से विदिशा आई थीं।

    स्टेज पर डांस करते हुए अचानक गिरी

    शनिवार रात को महिला संगीत के अवसर पर वह स्टेज पर डांस करते हुए अचानक गिर गई। उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद रविवार दोपहर को विदिशा में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है, हार्ट अटैक से मौत की वजह हो सकती है।

    युवती की मौत के बाद शादी समारोह में मातम छा गया, शादी रविवार को होना थी लेकिन शनिवार को ही शादी की रस्में पूरी कर समारोह समाप्त कर दिया। परिणीता का स्टेज पर डांस करते हुए वीडियो रविवार को सामने आया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    इन्वेस्टमेंट कंपनी में ब्रांच हेड हैं पिता

    इंदौर के साउथ तुकोगंज निवासी परिणीता के पिता सुरेंद्र कुमार जैन इंदौर के ही विजयनगर में एक इन्वेस्टमेंट कंपनी में ब्रांच हेड हैं। बेटी की मौत के बाद अब परिवार सदमे में है।

    यह भी पढ़ें: छात्रों को एग्जाम टिप्स देंगे पीएम मोदी; दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी समेत ये हस्ती स्टूडेंट्स का करेंगे मार्गदर्शन

    यह भी पढ़ें: Manipur: 'अब तो काफी देर हो गई', बीरेन सिंह के इस्तीफे पर कांग्रेस ने साधा निशाना, पीएम मोदी से कर दी ये मांग