Move to Jagran APP

Madhya Pradesh News: चलती ट्रेन से नीचे गिरी महिला, आरपीएफ और जीआरपी जवानों की सतर्कता से बची जान

Madhya Pradesh News मध्य प्रदेश के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन से उतरते वक्त नीचे गिर गई। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की सतर्कता से महिला की जान बच गई। डीआरएम ने जवानों की तारीफ की है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

By Jagran NewsEdited By: Manish NegiPublished: Sat, 03 Dec 2022 03:36 PM (IST)Updated: Sat, 03 Dec 2022 03:36 PM (IST)
Madhya Pradesh News: चलती ट्रेन से नीचे गिरी महिला, आरपीएफ और जीआरपी जवानों की सतर्कता से बची जान
Madhya Pradesh News: चलती ट्रेन से नीचे गिरी महिला,

भोपाल, जागरण न्यूज नेटवर्क। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते-होते बचा। आरपीएफ और जीआरपी जवानों की सतर्कता से ये हादसा टल गया। दरअसल ट्रेन संख्‍या 12975 मैसूर-जयपुर एक्‍सप्रेस से उतरते समय एक महिला का पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म पर गिर गई। उसे गिरता देख मौके पर मौजूद आरपीएफ के आरक्षक इंदर यादव और जीआरपी आरक्षक विक्रम तेजी से दौड़े और महिला को तुरंत ही प्लेटफार्म पर खींचते हुए उसे सुरक्षित बचा लिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

loksabha election banner

जवानों की तत्परता से बची जान

आरपीएफ ने हादसे को लेकर जानकारी दी है। आरपीएफ के मुताबिक, महिला अपने कुछ परिजनों को छोड़ने के लिए स्टेशन आई थी। परिजनों को ट्रेन में बिठाने के बाद महिला नीचे उतर ही रही थी कि तभी ट्रेन चलने लगी। इस ट्रेन का रानी कमलापति स्‍टेशन पर 02 मिनट का स्टॉपेज है। हड़बड़ाहट में महिला ने ट्रेन से नीचे उतरने का प्रयास किया तो फिसलकर प्लेटफार्म पर गिर पड़ी। यह दृश्‍य देख वहां मौजूद दोनों जवान तुरंत उसकी ओर लपके और उसे खींचते हुए ट्रेन से दूर किया। इस तरह जवानों की तत्‍परता की वजह से महिला हादसे का शिकार होने से बच गई।

DRM ने की तारीफ

डीआरएम सोरभ बंदोपाध्याय ने महिला की जान बचाने के लिए जवानों की सराहना की है। डीआरएम ने कहा कि इस तरह के कामों से लोगों को आरपीएफ व जीआरपी के प्रति भरोसा बढ़ता है। उन्होंने दोनों को भविष्य में भी इसी उत्साह, लगन और सतर्कता से कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें:

डेंगू का दोबारा हमला और भी घातक, जानिए वैक्सीन बनाने में क्यों हो रही है मुश्किल

Fact Check : हार्दिक पटेल के 5 साल पुराने वीडियो को गुजरात चुनाव से जोड़कर गलत संदर्भ में किया जा रहा शेयर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.