Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indore: इंदौर में महिला की बेरहमी से हत्‍या, पत्‍थर से सिर कुचल उतारा मौत के घाट

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 11:30 AM (IST)

    Indore Crime मध्‍य प्रदेश के इंदौर में एक मंगलवार सुबह कुछ अज्ञात बदमाशों ने महिला पर पत्‍थरों से वार कर उसके सिर को कुचलकर हत्‍या कर दी। महिला की उम्र 45 वर्ष बतायी गयी है उसकी पहचान अभी नहीं हो पायी है।

    Hero Image
    Indore Crime News: इंदौर में एक 45 वर्षीय महिला की पत्‍थर से सिर कुचलकर हत्‍या कर दी गयी है

    इंदौर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। मध्‍य प्रदेश में पुलिस के तमाम दावों के बाद भी अपराध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह की शुरुआत ही हत्‍या की खबर के साथ हुई। यहां के रावजी बाजार थाना इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने मिलकर एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्‍यारों ने महिला के सिर को पत्थरों से कुचल दिया है। पुलिस और फोरेंसिक अधिकारी मामले की जांच में लगे हुए हैं।

    महिला के सिर पर किया पत्‍थरों से वार

    ये घटना कुमावतपुरा इलाके की है। लोगों ने शव देख पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद टीआइ प्रीतम सिंह मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि महिला की उम्र करीब 45 साल है।

    महिला के सिर पर पत्थर से वार किया गया था। पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया। समाचार लिखे जाने तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    बता दें कि दो दिनों में यह दूसरी घटना है जब किसी महिला की इतनी बेरहमी से हत्या की गई है। इससे दो दिन पूर्व एरोड्रम इलाके के विद्या पैलेस में भी एक महिला की हत्या की खबर मिली थी। इसकी कहानी अनैतिक गतिविधियों के इर्द-गिर्द घूम रही है।

    वंदना हत्याकांड: अनैतिक कार्यों में लिप्त युवक-युवतियों के इर्द-गिर्द जांच

    34 साल की वंदना रघुवंशी की मौत की गुत्थी तीसरे दिन भी नहीं सुलझी। पुलिस ढुलमुल रवैया अपना रही है, इसे लेकर न तो अभी तक सीसीटीवी फुटेज मिले हैं और न ही कोई चश्मदीद। अनैतिक गतिविधियों में लिप्त युवक-युवतियों के आसपास जाकर जांच अ‍ब ठहर गयी है। उसके साथ रहने वाली युवती गलत कामों के आरोप में जेल से छूट चुकी है।

    बता दें कि वंदना का शव रविवार दोपहर एरोड्रम थाना क्षेत्र के विद्या पैलेस कॉलोनी में मिला। उसकी आंखों में मिर्ची डालकर वंदना का गला रेता गया था। मूल रूप से पाटनीपुरा इलाके में रहने वाली वंदना टिफिन सेंटर चलाने के बहाने किराए के मकान में रह रही थी।

    घर वाले उस पर शक न करें, इसलिए रोज 8 बजे घर पहुंच जाती थी। पुलिस को सूचना मिली कि घर में अनैतिक कार्य चल रहा है। वंदना के साथ दो लड़कियां भी रहती थीं। इनमें से एक लड़की गलत काम के आरोप में जेल भी जा चुकी है। पुलिस वंदना की कॉल डिटेल निकालकर उसके कॉन्टैक्ट्स खंगालने में जुटी है।

    यह भी पढ़ें -

    Accident in Vidisha: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन पत्रकारों की मौत, ट्रक की टक्‍कर से हुआ हादसा

    MP के खंडवा में जूते से लाखों की चोरी का पर्दाफाश, 24 घंटे में दो आरोपित गिरफ्तार