Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Accident in Vidisha: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन पत्रकारों की मौत, ट्रक की टक्‍कर से हुआ हादसा

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 09:34 AM (IST)

    Accident in Vidisha मध्‍य प्रदेश के विदिशा में अज्ञात ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्‍कर मार दी जिससे बाइक पर सवार तीन पत्रकारों की मौत हो गयी। ये तीनों पत्रकार साप्ताहिक समाचार पत्र के प्रकाशन के लिए भोपाल गए थे विदिशा लौटते समय यह हादसा हुआ।

    Hero Image
    Accident in Vidisha: भीषण सड़क हादसे में जिले के तीन पत्रकारों की मौत

    विदिशा, जागरण आनलाइन डेस्‍क। सलामतपुर के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में जिले के तीन पत्रकारों की मौत हो गयी। घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे सलामतपुर रामखेड़ा जोड़ में हुई। तीनों पत्रकार साप्ताहिक समाचार पत्र प्रकाशित करने के लिए भोपाल गए थे, विदिशा लौटते समय यह घटना हुई। मृतकों में विदिशा प्रेस क्लब संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोपाल से विदिशा लौटते समय हुआ हादसा  

    बीते कई सालों से जिले में साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन कर रहे पत्रकार सुनील शर्मा, नरेंद्र दीक्षित व प्रेस क्लब यूनियन के अध्यक्ष राजेश शर्मा सोमवार की सुबह बाइक से भोपाल गए थे। वे अक्सर सप्ताह में एक बार अखबार छपवाने भोपाल प्रिंटिंग प्रेस जाते थे।

    सोमवार को वह छपाई का आर्डर देने गए थे। रात के समय भोपाल से विदिशा लौटते समय सलामतपुर लांबाखेड़ा जोड़ पर अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।

    मुख्यमंत्री शिवराज ने जताया दुख

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही उन्होंने सहायता राशि देने की भी घोषणा की। प्रत्येक मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे।

    उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा व साथी पत्रकार सुनील शर्मा और नरेंद्र दीक्षित की दुर्घटना में मृत्यु का दुखद समाचार मिला मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और परिजनों को इस गहरे दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

    दिवंगत श्री राजेश शर्मा, श्री सुनील शर्मा एवं श्री नरेन्द्र दीक्षित का परिवार खुद को अकेला न समझे, इस दुख की घड़ी में हम सभी शोक संतप्त परिवार के साथ है। राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

    यह भी पढ़ें -

    Laparoscopic Surgery: दूरबीन से सर्जरी करवाना बेहद सुरक्षित, इंफेक्‍शन का नहीं होता खतरा; रिकवरी भी जल्‍द

    MP के खंडवा में जूते से लाखों की चोरी का पर्दाफाश, 24 घंटे में दो आरोपित गिरफ्तार