Vijay Diwas Run: 'विजय दिवस रन' में उत्साहपूर्वक दौड़े भोपालवासी, गूंजे देशभक्ति के तराने
Vijay Diwas Run 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की ऐतिहासिक विजय के 52 साल पूरा होने पर सेना के सुदर्शन चक्र कोर ने विजय दिवस मनाया। इस अवसर को देखते हुए शनिवार सुबह यानी आज सुदर्शन चक्र कोर ने विशेष दौड़ का आयोजन किया।

भोपाल, जागरण डेस्क।Vijay Diwas Run: वर्ष 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध की ऐतिहासिक विजय के 52 साल पूरा होने पर सेना के सुदर्शन चक्र कोर ने विजय दिवस मनाया। इस अवसर को देखते हुए शनिवार सुबह यानी आज सुदर्शन चक्र कोर ने विशेष दौड़ का आयोजन किया। पाकिस्तान पर जीत और भारतीय सेना के सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल विजय दिवस मनाया जाता है।
1971 के युद्ध में पाकिस्तान के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अमीर अब्दुल्ला खान नियाजी ने 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों के साथ भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी की संयुक्त सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था। भारत-पाक के इस युद्ध में भारतीय सेना के कई सैनिकों ने देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था।
मैराथन की हुई शुरूआत
आज सुबह साढ़े 6 बजे लेफ्टिनेंट जनरल विपुल सिंघल, सेना पदक, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, सुदर्शन चक्र कोर द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरूआत की गई। इस मैराथन में स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट्स और भोपाल के सभी क्षेत्रों के लोगों ने हिस्सा लिया। इस विजय रन का उद्देश्य भारतीय सेना और जनता के बीच संबंध को मजबूत करना है। बच्चों, युवाओं से लेकर महिलाओं और बुजुर्गों में भी विजय रन का उत्साह देखने को मिला।
Madhya Pradesh में घर बैठे दर्ज करा सकेंगे FIR, इन बातों का रखना होगा ध्यान; जानें पूरा प्रोसेस
गूंजे देश भक्ति तराने
ये मैराथन द्रोणाचल बेस पर सुबह के दौरान शुरू हुई और इस दौरान देशभक्ति के गाने भी चलाए गए। आर्मी बैंड से लेकर देशभक्ति गाने बजाए गए, जिसे सुनकर युवा झूम उठे। बता दें कि विजय रन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में युवा सुबह ही एकत्रित हो गए थे। एयरपोर्ट रोड और आसपास के क्षेत्र में बैरिकेड्स लगाकर मैराथन की व्यवस्था की गई। विजय रन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।