Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhya Pradesh में घर बैठे दर्ज करा सकेंगे FIR, इन बातों का रखना होगा ध्यान; जानें पूरा प्रोसेस

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 17 Dec 2022 10:31 AM (IST)

    MP e-FIR मध्य प्रदेश में (Madhya Pradesh) आप घर बैठे ही सिटीजन पोर्टल के माध्यम से अपनी e-FIR दर्ज करा सकते हैं। आप अपनी शिकायत पर नागरिक पोर्टल के जरिए माध्यम से e-FIR की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी ले सकते हैं।

    Hero Image
    जानें कैसे दर्ज करा सकते हैं ई एफाईआर

    भोपाल, आनलाइन जागरण। e-FIR In Madhya Pradesh: आपके घर से 1 लाख रुपये तक की चोरी हो गई हो, आरोपी अज्ञात हो या फिर किसी घटना में चोट ना लगी हो अथवा बल का प्रयोग ना किया गया हो। अब इस तरह के मामलों में आपको शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। मध्य प्रदेश में (Madhya Pradesh) अब आप घर बैठे ही सिटीजन पोर्टल के माध्यम से अपनी e-FIR दर्ज करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन चोरी पर भी e-FIR

    इतना ही नहीं अगर आपका 15 लाख से कम कीमत का वाहन चोरी हो गया हो तो भी आप e-FIR दर्ज कर सकते है। आप अपनी शिकायत पर नागरिक पोर्टल के जरिए माध्यम से e-FIR की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी ले सकते हैं।

    ऐसे करें शिकायत

    e-FIR दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश पुलिस की वेबसाइट mppolice.gov.in या citizen.mppolice.gov.in या पुलिस के मोबाइल एप MPeCOP पर अपनी आईडी से लॉगिन क​रना होगा। लॉग इन करने के बाद आपको यहां e-FIR का विकल्प दिखाई देगा। यहां आप अपनी शिकायत दर्ज कर दें। शिकायत दर्ज करते ही आपको आवेदन प्राप्त होने की सूचना और FIR का प्रारूप पीडीएफ रूप में मोबाइल पर मिल जाएगा।

    ये भी पढ़ें:

    Weather Update Today: दिल्ली, यूपी, बिहार और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, पढ़ें ताजा अपडेट

    Bareilly News: दरोगा से मिलने आए बदमाशों ने चौकी में घुसकर सिपाही पर झोंका फायर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात