Madhya Pradesh में घर बैठे दर्ज करा सकेंगे FIR, इन बातों का रखना होगा ध्यान; जानें पूरा प्रोसेस
MP e-FIR मध्य प्रदेश में (Madhya Pradesh) आप घर बैठे ही सिटीजन पोर्टल के माध्यम से अपनी e-FIR दर्ज करा सकते हैं। आप अपनी शिकायत पर नागरिक पोर्टल के जरिए माध्यम से e-FIR की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी ले सकते हैं।

भोपाल, आनलाइन जागरण। e-FIR In Madhya Pradesh: आपके घर से 1 लाख रुपये तक की चोरी हो गई हो, आरोपी अज्ञात हो या फिर किसी घटना में चोट ना लगी हो अथवा बल का प्रयोग ना किया गया हो। अब इस तरह के मामलों में आपको शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। मध्य प्रदेश में (Madhya Pradesh) अब आप घर बैठे ही सिटीजन पोर्टल के माध्यम से अपनी e-FIR दर्ज करा सकते हैं।
वाहन चोरी पर भी e-FIR
इतना ही नहीं अगर आपका 15 लाख से कम कीमत का वाहन चोरी हो गया हो तो भी आप e-FIR दर्ज कर सकते है। आप अपनी शिकायत पर नागरिक पोर्टल के जरिए माध्यम से e-FIR की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी ले सकते हैं।
e-FIR SERVICE...
अपने मोबाइल/कम्प्यूटर से e-FIR कब करें ?
ऐसे मामले, जिनमें नहीं पड़ेगी थाने जाने की जरूरत#JansamparkMP pic.twitter.com/iqQWZ5H6mF
— Home Department, MP (@mohdept) December 16, 2022
ऐसे करें शिकायत
e-FIR दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश पुलिस की वेबसाइट mppolice.gov.in या citizen.mppolice.gov.in या पुलिस के मोबाइल एप MPeCOP पर अपनी आईडी से लॉगिन करना होगा। लॉग इन करने के बाद आपको यहां e-FIR का विकल्प दिखाई देगा। यहां आप अपनी शिकायत दर्ज कर दें। शिकायत दर्ज करते ही आपको आवेदन प्राप्त होने की सूचना और FIR का प्रारूप पीडीएफ रूप में मोबाइल पर मिल जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।