Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP News: दिवंगत दादाजी की इच्छा पूरी करने के लिए चचेरे भाइयों ने हेलीकॉप्टर से निकाली बारात, देखने उमड़ी भीड़

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 02:27 AM (IST)

    Bhopal News मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो चचेरे भाइयों की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरीं हैं क्योंकि उन्होंने अपने दिवंगत दादा की इच्छा को पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर से बारात निकाली। बारात को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। (फोटो- एएनआइ)

    Hero Image
    Bhopal : चचेरे भाइयों ने हेलीकॉप्टर से निकाली बारात, देखने उमड़ी लोगों की भीड़

    भोपाल, एएनआई। भोपाल के कुराना गांव के रहने वाले दो चचेरे भाई हेम मंडलोई और यश मंडलोई अपनी बारात लेकर शाजापुर जिले के शुजालपुर पहुंचे, जो भोपाल से लगभग 80 किलोमीटर दूर है। हेलीकॉप्टर जैसे ही दूल्हे के घर पहुंचा, इस अनोखी बारात को देखने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दादाजी के सपनों को किया पूरा

    दूल्हों ने एएनआई को बताया, "यह हमारे दिवंगत दादा की इच्छा थी कि उनके पोते उनकी शादी की बारात हेलिकॉप्टर से लेकर जाएं और दुल्हनों को इसमें लेकर आएं। हालांकि आज वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हमारे दादाजी के सपने को हमारे पिताओं ने पूरा किया।"

    यह भी पढ़ें: Cheetah Project: अगले हफ्ते कूनो नेशनल पार्क आ सकते हैं 12 चीते, एक माह रहेंगे क्वारंटाइन

    परंपरा को आगे भी जारी रखेंगे

    उन्होंने कहा, "अब यह हमारे परिवार की एक परंपरा बन गई है। हम इस परंपरा को जारी रखने के लिए भविष्य में अपने बच्चों के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था भी करेंगे।"

    परिजनों में खुशी का माहौल

    इस मौके पर परिजन काफी खुश नजर आए। बहरहाल, यह पहली बार नहीं है कि मंडलोई परिवार ने बारात के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर लिया हो। इससे पहले जब परिवार के पहले बेटे की शादी हुई थी, उस वक्त भी एक हेलीकॉप्टर किराए पर लिया गया था।

    2014 में बड़े बेटे की हेलीकॉप्टर से निकाली गई थी बारात

    परिवार के सबसे बड़े बेटे देवेंद्र मंडलोई परिवार के पहले व्यक्ति रहे हैं, जिनकी बारात 2014 में हेलीकॉप्टर से निकाली गई थी। उस समय उनकी बारात शाजापुर जिले के मटाना गांव ले जाई गई थी।

    कृषि है परिवार का मुख्य व्यवसाय

    परिवार का मुख्य व्यवसाय कृषि है। परिवार वालों के मुताबिक, एक बार में एक हेलिकॉप्टर किराए पर लेने में करीब 5 से 6 लाख रुपये खर्च हो जाते हैं।

    ये भी पढ़ें:

    विशेषज्ञों ने गिनाए मिट्टी की जांच से फसल की मार्केटिंग तक एग्री स्टार्टअप के लिए अवसर

    Fact Check : नितिन गडकरी ने पीएम मोदी के भाषण के दौरान बजाई थी तालियां, वायरल वीडियो एडिटेड

    comedy show banner
    comedy show banner