Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cheetah Project: अगले हफ्ते कूनो नेशनल पार्क आ सकते हैं 12 चीते, एक माह रहेंगे क्वारंटाइन

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 11 Feb 2023 04:36 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों का दूसरा जत्था दक्षिण अफ्रिका से जल्द आने की उम्मीद है। इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 12 चीतों का दूसरा जत्था 18 फरवरी को यहां आने की उम्मीद है।

    Hero Image
    अगले हफ्ते कूनो नेशनल पार्क आ सकते हैं 12 चीते

    श्योपुर, पीटीआई। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों का दूसरा जत्था दक्षिण अफ्रिका से जल्द आने की उम्मीद है। इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने शनिवार को बताया कि 12 चीतों का दूसरा जत्था 18 फरवरी को यहां आने की उम्मीद है। मालूम हो कि हाल ही में इस नेशनल पार्क में आठ चितों को छोड़ा गया था। इस मामले पर मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव जे एस चौहान ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि 12 चीतों का दूसरा जत्था 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (KNP) में आने की उम्मीद है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को अपने 72वें जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया से लाए गए आठ चीतों के पहले बैच को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक माह के लिए रहेंगे क्वारंटाइन

    उन्होंने बताया कि इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क ले जाने से पहले दक्षिण अफ्रीका से ग्वालियर ले जाया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि इसमें कितने नर और मादा होंगे इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। मुख्य वन संरक्षक अधिकारी के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका से चीतों को लाए जाने के बाद नियमों के आनुसार, उन्हें एक माह के लिए क्वारंटाइन में रखा जाएगा। हालांकि, एडीजी, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) एसपी यादव ने अभी तिथि निर्धारित होने से इन्कार किया है।

    पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर छोड़ा था चीतों का पहला बैच

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को अपने 72वें जन्मदिन पर नामीबिया से लाए गए आठ चीतों के पहले बैच को केएनपी में एक बाड़े में छोड़ा था, जिसमें पांच मादा और तीन नर शामिल थे। मालूम हो कि भारत में चीतों के प्रजातियों के विलुप्त होने के लगभग सात दशक के बाद फिर से लाया जा रहा है। पिछले दिनों नई दिल्ली और प्रिटोरिया के बीच एक समझौते पर हुए हस्ताक्षर के बाद फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से चीतों के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है।

    यह भी पढ़ें-

    Fact Check : नितिन गडकरी ने पीएम मोदी के भाषण के दौरान बजाई थी तालियां, वायरल वीडियो एडिटेड

    China Super Cow: एक लाख लीटर दूध देगी ‘सुपर काऊ’, वैज्ञानिकों ने दूध की क्वालिटी और गाय की सेहत पर जताई चिंता

    comedy show banner
    comedy show banner