Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Viral Video: भोपाल की गलियों में गूंजा न...न... नमकीन पैकेट... तीती... तीस रुपैया, सबको पसंद आया नायाब तरीका

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 07 Sep 2022 01:33 PM (IST)

    Bhopal News न... न... नमकीन पैकेट टी... तीती... तीस रुपैया में...भोपाल के नसीम अहमद ने नमकीन बेचने का एक अनोखा तरीका निकाला है जो इंटरनेट मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। नसीम एक ही सांस में नमकीन के 28 नाम लेता है।

    Hero Image
    ना... ना... नमकीन पैकेट टी... तीती... तीस रुपैया में... नमकीन बेचने का यह अनोखा मधुर तरीका

    भोपाल, जागरण आनलाइन डेस्‍क। 53 वर्षीय नसीम अहमद निवासी शाहजहांनाबाद कुम्हार मोहल्ला, पुराना भोपाल का   ना... ना... नमकीन पैकेट टी... तीती... तीस रुपैया में... नमकीन बेचने का यह अनोखा मधुर तरीका इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पुराने शहर की गलियों से निकल देश भर में पहुंच चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ही सांस में 28 नमकीन का नाम

    इंटरनेट मीडिया पर उनका स्कूटर पर नमकीन बेचते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक गली में स्कूटर पर बैठकर नमकीन-नमकीन अलग ही अंदाज में बिकते नजर आ रहे हैं। एक ही सांस में नमकीन की कीमत और 28 तरह के अलग-अलग तरह के नमकीनों की गिनती की जा रही है।

    क्‍यों बेचने शुरू की नमकीन 

    नसीम अहमद ने बताया कि वह पिछले पांच साल से घर-घर जाकर अलग-अलग तरह से नमकीन बेच रहे हैं। उसने बताया कि इससे पहले वह मैकेनिक था। महंगाई के चलते दो बेटियों की पढ़ाई और घर का खर्च उठाना चलाना मुश्किल हो रहा था। आर्थिक तंगी की वजह से अहम की पत्नी नसरीन ने नमकीन बेचना शुरू कर दिया। कुछ दिनों तक उन्होंने नमकीन बेचा। मैकेनिक का काम करने के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई।

    शुरू में सोचा कि मैं अगर नमकीन बेचूंगा तो मेरे परिचित क्या कहेंगे? फिर सोचा कि हाथ-पैर सहारा नहीं दे रहे हैं। उम्र भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में वाहनों की मरम्मत का काम करना मुश्किल होगा। यही सोचकर पुराना स्कूटर ले लिया और फैक्ट्री से नमकीन लेकर घर-घर जाकर बेचने लगा। आज वह एक दिन में 500 से 700 रुपये कमा लेते हैं।

    गाना सुन नमकीन खरीदने निकल पड़ते हैं लोग

    नसीम अहमद 200 ग्राम नमकीन का पैकेट 30 रुपये में गाते हुए इस तरह गली से गुजरते हैं कि लोग उसे सुनने के लिए निकल आते हैं। ना... ना... नमकीन पैकेट ती...ती...ती...तीस रुपैया में नमकीन बेचने का ये गाना सुनते ही लोग नमकीन खरीदने आ जाते हैं।

    नसीम अहमद चाचा से अपनी पसंदीदा नमकीन खरीदते हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन स्कूटर चलाते समय वह कुछ पुराने गाने गुनगुना रहे थे, तभी दिमाग में आया कि 'नमकीन लो' कहकर साधारण आवाज करके कोई नहीं सुनता, इसलिए दूसरा तरीका अपनाया।

    कर्बला की गली से वायरल हुआ वीडियो

    नसीम चाचा बताते हैं कि मंगलवार को कर्बला इलाके की एक गली में स्कूटर पर बैठकर नमकीन बेचने के लिए गाना गा रहे थे। एक युवक ने इस दौरान उनका वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। नसीम के पास स्मार्ट फोन नहीं है।

    मोहल्ले के लड़कों ने ही मुझे बताया है कि बताया कि आप इंटरनेट मीडिया पर छा गए हैं। आपका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और खूब शेयर किया जा रहा है। नसीम इब्राहिमपुरा की एक फैक्ट्री से नमकीन लाता है।

    दिन में 12 बजे से रात 10 बजे तक वह गलियों में नमकीन बेचता है। मुझे खट्टा-मीठा, तीखा, दाल, मोठ, सेव सहित 28 तरह के नमकीन के नाम याद हैं, जिन्हें एक गीत के रूप में पिरोया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    ओडिशा में जहरीली लाल चींटियों का कहर: मृत पाए गए सांप-बिच्‍छू, घर छोड़ भाग रहे हैं लोग

    Madhya Pradesh News: 10 लाख के Loan Transfer पर घटा शुल्‍क, अब देने होंगे 1000 रुपए

    comedy show banner
    comedy show banner