Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kashi Tamil Sangamam Train: जबलपुर से रवाना होगी काशी-तमिल संगमम की पहली ट्रेन, द.भारत से बनारस रेल सेवा शुरू

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 08:45 AM (IST)

    Kashi Tamil Sangamam Train दक्षिण भारत से काशी के लिए 13 ट्रेन सेवाएं चलाई जा रही हैं। पहली ट्रेन मंडल के जबलपुर स्टेशन पर 18 नवम्बर को दोपहर 15.35 बजे कटनी स्टेशन पर शाम 16.55 बजे एवं सतना स्टेशन पर शाम 18.20 बजे होते हुए बनारस पहुंचेगी।

    Hero Image
    Kashi Tamil Sangamam Train:18 नवंबर शुक्रवार को यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन (Jabalpur Station) पहुंचेगी।

    जबलपुर, जागरण आनलाइन डेस्‍क। Kashi Tamil Sangamam Train: रामेश्वरम से बनारस जाने वाली ( ट्रेन नंबर 22535) दक्षिण भारतीय यात्रियों की पहली ट्रेन काशी-तमिल संगमम (Kasi-Tamil Sangamam) के लिए रवाना हुई, 18 नवंबर शुक्रवार को यह ट्रेन जबलपुर स्टेशन (Jabalpur Station) पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी-तमिल संगमम के प्रतिनिधि इस ट्रेन का स्टेशन पर स्वागत करेंगे। ट्रेन को तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि (Governor RN Ravi) और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डा. एल मुरुगन (Dr. L Murugan) ने चेन्नई एग्मोर स्टेशन (Chennai Egmore Station) पर बनारस के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    दक्षिण भारत से काशी के लिए 13 ट्रेन सेवाएं

    काशी के लिए दक्षिण भारत से 13 ट्रेन सेवाएं चल रही हैं, जिसमें रामेश्वरम, तिरुचिरापल्ली, कोयंबटूर, चेन्नई से यात्री संगमम के तहत अपनी यात्रा शुरू करेंगे। पहली ट्रेन 18 नवंबर को जबलपुर स्टेशन पर 15.35 बजे, कटनी स्टेशन पर 16.55 बजे और सतना स्टेशन पर 18.20 बजे होते हुए बनारस पहुंचाएगी।

    प्राचीन सभ्यतागत संबंध फिर होंगे ताजा

    ज्ञान के सदियों पुराने बंधन और काशी और तमिलनाडु के बीच प्राचीन सभ्यतागत संबंध को फिर से ताजा करने के लिए काशी तमिल संगमम कार्यक्रम 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है। तमिलनाडु के कुल 2592 प्रतिनिधि इन ट्रेन सेवाओं में शामिल होंगे, जिसमें प्रत्येक रेक में 216 यात्री होंगे। यह ट्रेन रास्ते में 21 स्टेशनों पर रुकेगी।

    यह भी पढ़ें -

    5G Network in MP: मध्‍य प्रदेश में महाकाल महालोक से होगी 5जी नेटवर्क की शुरुआत

    Tigress in Shahdol: शहडोल में दो शावकों के साथ घूमती दिखी बाघिन, लोगों में दहशत