Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5G Network in MP: मध्‍य प्रदेश में महाकाल महालोक से होगी 5जी नेटवर्क की शुरुआत

    By Jagran NewsEdited By: Babita Kashyap
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 07:49 AM (IST)

    5G Network in MP मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh Chauhan) की इच्छा के अनुसार मध्‍य प्रदेश में श्री महाकाल लोक से 5 जी नेटवर्क की शुरुआत होगी। 5जी नेटवर्क स्थापित करने के लिए भोपाल की निजी दूरसंचार कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

    Hero Image
    5G Network in MP: मध्‍य प्रदेश में श्री महाकाल लोक से शुरू 5 जी नेटवर्क की शुरुआत

    उज्‍जैन, जागरण आनलाइन डेस्‍क। 5G Network in MP: मध्‍य प्रदेश में श्री महाकाल लोक (Mahakal Lok) से शुरू 5 जी नेटवर्क की शुरुआत की जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने वीरवार को इसकी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने श्री महाकाल महालोक योजना (Shree Mahakal Mahalok Yojana) के द्वितीय चरण में चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम शिवराज ने जाहिर की थी इच्‍छा  

    बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh Chauhan) की इच्छा है कि श्री महाकाल महालोक से प्रदेश में 5जी नेटवर्क शुरू हो। इस संदर्भ में ऑप्टिकल फाइबर योजना के माध्यम से 5जी नेटवर्क स्थापित करने के लिए भोपाल की निजी दूरसंचार कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

    कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि श्री महाकाल लोक में विभिन्न जगहों पर खंभे लगाए जाएंगे। इक्विपमेंट रेक सपोर्ट सिस्टम भी लगाया जाएगा। इसके लिए स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है।

    श्री महाकाल महालोक के बाद कालोनियों में लगेंगे टावर

    जहां अनुमति मिली है वहां पोल लगवाए जाएंगे। श्री महाकाल महालोक कॉम्प्लेक्स (Shree Mahakal Mahalok Complex) के बाद शहर की विभिन्न कॉलोनियों में भी 5जी नेटवर्क के तहत टावर लगाए जाएंगे। श्री महाकाल लोक के पास बनी सरफेस पार्किंग को भी 5जी नेटवर्क क्षेत्र में शामिल किया जाएगा।

    इसके लिए 3 मीटर, 6 मीटर व 12 मीटर के पोल लगाए जाएंगे। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, एडीएम संतोष टैगोर और इनके अलावा महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति के प्रशासक संदीप सोनी भी मौजूद थे।

    महाराजवाड़ा भवन की छत पर बनेगा मेडिटेशन सेंटर

    वीरवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने श्री महाकाल महालोक के द्वितीय चरण के विस्तारीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। महाराजवाड़ा भवन की छत पर ध्यान केंद्र स्थापित करने, त्रिवेणी संग्रहालय के पार्किंग स्थल का विस्तार और हरिफाटक पुल के चारों तरफ चौड़ीकरण के लिए डीपीआर तैयार करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

    मंदिर के पुजारियों के लिए बनेंगे कक्ष

    तकिया मस्जिद के पास बनने वाली पार्किंग के पास रुद्र सागर के पास पौधे लगाने को कहा गया है। त्रिवेणी संग्रहालय से चारधाम मंदिर तक सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया है। श्री महाकाल अन्नक्षेत्र परिसर में मीडिया सेंटर, प्रोटोकॉल रूम और मंदिर के पुजारियों के लिए कक्ष बनाने को कहा गया। बड़ा गणेश मंदिर के पास गली का निरीक्षण भी हो चुका है।

    यह भी पढ़ें -

    JIO टावर लगाने को लेकर विवाद, कार्यपालक अधिकारी के ऊपर नगर परिषद अध्यक्ष ने फेंकी फाइल

    Tigress in Shahdol: शहडोल में दो शावकों के साथ घूमती दिखी बाघिन, लोगों में दहशत