MP: मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना को कैबिनेट की मंजूरी, अतिथि शिक्षकों और रसोइयों के मानदेय में भी वृद्धि
मध्य प्रदेश की सभी बहनों का खुद का अपना आशियाना होगा। इसके लिए शिवराज सिंह चौहान सरकार कैबिनेट ने मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना को मंजूरी प्रदान की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट की बैठक हुई जहां पर मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना को मंजूरी दी गई। इसके अतिरिक्त कई अन्य निर्णय भी लिए गए।
भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश की सभी बहनों का खुद का अपना आशियाना होगा। इसके लिए शिवराज सिंह चौहान सरकार कैबिनेट ने 'मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना' को मंजूरी प्रदान की है। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गए परिवारों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि शिवराज सरकार आवास बनाने के लिए धनराशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट की बैठक हुई, जहां पर मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना को मंजूरी दी गई। इसके अतिरिक्त कई अन्य निर्णय भी लिए गए।
अतिथि शिक्षकों के मानदेय में दोगुना बढ़ोतरी
कैबिनेट बैठक में अतिथि शिक्षकों के मानदेय में दोगुना वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। ऐसे में वर्ग-एक के कर्मचारी को नौ हजार की जगह पर 18,000 रुपये, वर्ग-दो के कर्मचारियों को 14,000 रुपये, जबकि वर्ग-तीन को 10,000 रुपये मानदेय मिलेगा। दरअसल, वर्ग-दो को पहले सात हजार रुपये मिलते थे, लेकिन अब सरकार की स्वीकृति के बाद बढ़कर 14,000 रुपये मिलेंगे।
रसोइयों के मानदेय में वृद्धि
शिवराज कैबिनेट ने अतिथि शिक्षकों के साथ ही प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में संलग्न रसोइयों के मानदेय में भी वृद्धि का निर्णय लिया। ऐसे में 2.10 लाख रसोइयों को इसका सीधा लाभ मिलेगा और उन्हें दो हजार रुपये की जगह चार हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा।
मॉब लिंचिंग पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा
शिवराज कैबिनेट ने मॉब लिंचिंग पीड़ित प्रतिकर योजना 2023 को अपनी स्वीकृति प्रदान की। ऐसे में मॉब लिंचिंग में जीवन हानि होने पर पीड़ित के आश्रितों को दस लाख रुपये दिये जाएंगे।
कैबिनेट के अहम निर्णय
- लाडली बहना योजना के तहत 450 रुपये में सिलेंडर देने के एलान को मंजूरी दी गई।
- मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत जेईई मेन्स परीक्षा में रैंक हासिल करने की बाध्यता समाप्त।
- सिविल अस्पताल कैलाश नाथ काटजू को 100 बिस्तर से 300 बिस्तरीय सिविल अस्पताल में उन्नयन की स्वीकृति मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।