Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM शिवराज 10 सितंबर को जारी करेंगे लाडली बहना योजना की चौथी किस्त, महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होंगे पैसे

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी लाडली बहनों को प्रणाम। 10 तारीख फिर आ रही है और इस बार मैं ग्वालियर से ठीक दो बजे आपके खाते में पैसा डालूंगा। मेरी बहनों आपकी जिंदगी में खुशी लाना मेरी जिंदगी का लक्ष्य है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप सुखी हों आपका मंगल व कल्याण हो इसमें आपका भाई कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

    By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 08 Sep 2023 10:02 PM (IST)
    Hero Image
    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

    भोपाल, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार लाडली बहना योजना की चौथी किस्त 10 सितंबर को सीधे महिलाओं के बैंक खातों में डालेगी। इस बार प्रदेश की तकरीबन एक करोड़ 31 लाख महिलाओं को लाडली बहना योजना का सीधा लाभ मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: 'महाकाल लोक' की तर्ज पर चल रहा 'देवी लोक' का निर्माण कार्य, माता के 9 स्वरूप और भव्य शिवलिंग के होंगे दर्शन

    मुख्यमंत्री शिवराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया। साथ ही लिखा,

    मेरी लाडली बहनों को प्रणाम। 10 तारीख फिर आ रही है और इस बार मैं ग्वालियर से ठीक दो बजे आपके खाते में पैसा डालूंगा। मेरी बहनों, आपकी जिंदगी में खुशी लाना मेरी जिंदगी का लक्ष्य है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप सुखी हों, आपका मंगल व कल्याण हो, आपका जीवन सुख से आगे बढ़े, इसमें आपका भाई कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

    उन्होंने कहा कि इस बार की राखी हमने बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाई है। मेरे लिए तो लाखों राखियां प्रदेश से बहनों ने भेजी है। उन्होंने कहा कि मैंने एक कमरे में राखियां और पत्रों को सहेजकर रखा है और सभी को प्रणाम किया है। मैं कितना भाग्यशाली भाई हूं, जिसकी करोड़ों बहनें हैं। मेरी बहनों आपकी जिंदगी में खुशी लाना मेरी जिंदगी का लक्ष्य है।

    मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि 10 तारीख को ग्वालियर से ठीक दो बजे मैं बहनों के खाते में पैसा डालूंगा। इसलिए मेरी बहनों 10 तारीख को अपने-अपने गांव और शहर में आप सभी एकत्रित होना और फिर हम चर्चा करेंगे।

    इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार से देवास के मुसलमान खुश, मिल रहा है हर योजना का पूरा लाभ

    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली योजना के आगे मेरा अगला मिशन है, मुझे अपनी बहनों की आमदनी घर का कामकाज करते हुए 10 हजार रुपये महीना करना है। इसलिए स्व सहायता समूह में अगर कोई बहन नहीं है तो सम्मिलित हो जाएं। हम कई तरह की गतिविधियां शुरू करके आमदनी बढ़ाएंगे और गरीबी नहीं रहेंगे, आंसू नहीं बहाएंगे।