Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर की स्वच्छता के सब हुए दीवाने, सीएम शिवराज के संकल्प और सफाईकर्मियों की मेहनत से शहर बना सबसे साफ

    इंदौर की स्वच्छता का डंका सिर्फ राज्य में नहीं बल्कि पूरे देश में बजता है। सफाई के इस महाअभियान में समूचा शहर पूरी शिद्दत के साथ लगा रहता है। इसी का परिणाम है कि इसने सभी को अपना दीवाना बना लिया है। यहा सब संभव हो सका है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विजन और वहां के सफाईकर्मियों की कड़ी मेहनत के कारण।

    By Jagran NewsEdited By: Gaurav TiwariUpdated: Fri, 08 Sep 2023 11:18 AM (IST)
    Hero Image
    इंदौर अपनी स्वच्छता से सभी को दीवाना बना लेता है।

    इंदौर, डिजिटल टीम। इंदौर की स्वच्छता का डंका सिर्फ राज्य में नहीं बल्कि पूरे देश में बजता है। सफाई के इस महाअभियान में समूचा शहर पूरी शिद्दत के साथ लगा रहता है। इसी का परिणाम है कि इसने सभी को अपना दीवाना बना लिया है। इंदौर में अन्य जगहों से आने वाले लोग की इसकी सफाई के गुणगान करते नहीं थकते हैं। यहा सब संभव हो सका है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विजन और वहां के सफाईकर्मियों की कड़ी मेहनत के कारण।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण इंदौर के मशहूर सर्राफा बाजार में जाकर लोगों से बात की। दिन में सर्राफा बाजार और उसके बाद रात में खाने की चीजों के गुलजार रहने वाले सर्राफा बाजार में लोगों ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की। इंदौर के सर्राफा में दुकान चलाने वाले नटवर लाल नीमा ने कहा कि सरकार ने पिछले दस साल में इस इलाके को और भी उन्नत किया है। इस शहर में मेट्रो आ रही है। यहां का व्यापारी काफी खुश है।

    वहां के एक और व्यक्ति ने कहा कि मेट्रो से आने वाले समय में शहर की सूरत बदल जाएगी। सड़कें बहुत अच्छी बन रही है। एजुकेशन में अच्छा विकास हुआ है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन से इंदौर और एमपी का ग्लोबल लेवल पर नाम हुआ है। बिजनेस में भी बूम आया है।

    एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि यहां पर काफी विकास हुआ है। दस साल में हिंदुस्तान में भी बहुत काम हुआ है। रात के समय में भी यहां रौनक रहती है। एक महिला ने कहा कि यहां लोगों का काम अच्छा चल रहा है। रोड अच्छी हुई हैं। यहां पर क्राइम भी कम हुआ है। एक अन्य महिला ने कहा कि सरकार यहां बहुत कुछ कर रही है। पीएम मोदी जो काम कर रहे हैं। ऐसे काम भारत में पहले नहीं होते थे।

    चड़ीगढ़ से इंदौर घूनने आईं सोनिया बाजवा ने कहा कि यहां कि सबसे बड़ी अच्छी बात है कि यह बहुत ही क्लीन सिटी है। यहां पर रात में भी सबकुछ मिल रहा है। यहां कि रौनक हमें इस बाजार में ले आई है। पहले हम सोचते थे कि चंडीगढ़ से अच्छा कुछ नहीं है लेकिन यहां आकर हमारी धारणा ही बदल गई है। अब लग रहा है कि इंदौर से अच्छा कुछ नहीं है। यहां तक कि मेरा बेटा बोल रहा है कि हम क्या इंदौर में आकर बस सकते हैं।

    इलाहाबाद से इंदौर आए एक व्यक्ति ने कहा कि यह सिटी बहुत साफ-सुथरी है। यहां पर बच्चे भी कूड़ा नहीं फेंक रहे हैं। सफाई पर यहां सबका काफी जोर है। अब समझ में आ रहा है कि इंदौर क्यों लगातर स्वच्छ शहर का पुरस्कार जीत रहा है। कानपुर से आए मनीष ने कहा कि मैं पहले भी कई बार यहां आ चुका हूं। इंदौर बहुत साफ है और बहुत अच्छा शहर है। एक लड़की ने कहा कि इंदौर काफी अच्छा है। यहां काफी साफ-सुथरा है।

    एक व्यक्ति ने कहा कि हालमार्किंग के सिस्टम के कारण कस्टमर को सहूलियत होती है। एक महिला ने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा फायदा लाडली बहना योजना में हुआ है। मुझे 1000 रुपये महीना मिल रहा है। खुद का काम शुरू करने के लिए लोन भी मिल रहा है।

    यहां पर मिलने वाले फूड का जायका लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। इसी कारण से रात में लोग इनका लुत्फ उठाने के लिए तैयार रहते हैं। यहां पर ऐसे कई आइटम हैं जो कि सिर्फ इंदौर में भी मिलते हैं।