Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MP News: इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरी, तीन की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 01:37 PM (IST)

    इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे में झाझर डैम के पास सड़क हादसा हुआ है। चोरा नाला की पुलिया से एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। हादसे में पिकअप सवार दो किसानों और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

    Hero Image
    इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरी, तीन की मौत

    मध्य प्रदेश, भोपाल: इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे में झाझर डैम के पास सड़क हादसा हुआ है। चोरा नाला की पुलिया से एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। हादसे में पिकअप सवार दो किसानों और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, वैन में सवार 4 अन्य किसान गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी किसान कृषि उपज मंडी से सब्जियां लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में मारे गए लोगों की पहचान

    हादसे में मारे गए लोगों की पहचान हो गई है। मृतकों की पहचान गुरुदास हुकुमचंद और भगवान भाई के रूप में की गई है। वाहन चालक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, घायल किसानों के नाम प्रकाश कुमार, लोकेश, मुकेश कालू व तारा चंद निवासी जमाती गांव बताए गए हैं। मंडी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष संतोष दीक्षित ने बताया कि किसान कृषि उपज मंडी सब्जियां लेकर आ रहे थे। इसी दौरान सोमवार रात करीब 3:30 बजे यह हादसा हो गया। कयास लगाए जा रहे है कि कुहासे के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर पुलिस के नीचे गिर हो।

    यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ का सबसे बुजुर्ग हाथी 'सिविल बहादुर' ने दुनिया को कहा अलविदा, 72 साल की उम्र में हुई मौत

    बता दें कि इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बीते महीने भी बड़ा सड़क हादसा हुआ था। यहां हो दो बसों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं, 40 से अधिक लोग घायल हो गए थे। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि दोनों ही बसों के आगे के हिस्से चकनाचूर हो गए हैं। हाईवे पर टकराने वाली बस यादव श्री और आर्य बस सर्विस की है।

    यह भी पढ़ें: 'मैं दादा बन गया, पोता हुआ है', CM भूपेश बघेल को नये साल पर मिला नन्हा तोहफा; देखें वीडियो