Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'मैं दादा बन गया, पोता हुआ है', CM भूपेश बघेल को नये साल पर मिला नन्हा तोहफा; देखें वीडियो

CM Bhupesh Baghel became grandfather छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर में किलकारियां गूंज उठी है। सीएम भूपेश बघेल दादा बन गए हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने अपनी खुशी ट्वीटर पर भी शेयर की हैं। सीएम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा मैं दादा बन गया. पोता हुआ है।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 03 Jan 2023 01:01 PM (IST)
Hero Image
'मैं दादा बन गया, पोता हुआ है।', CM भूपेश बघेल को नये साल पर मिला नन्हा तोहफा; देखें वीडियो

रायपुर, एजेंसी। CM Bhupesh Baghel became grandfather: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर में किलकारियां गूंज उठी है। बता दें की सीएम भूपेश बघेल दादा बन गए हैं। जी हां, मुख्यमंत्री के घर में नया सदस्य यानी उनका पोता आया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। बहू ख्याति ने आज सुबह भिलाई रामनगर स्थित बीएम शाह अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री का पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद रहा। मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।

मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री बघेल ने अपनी खुशी ट्वीटर पर भी शेयर की हैं। सीएम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं दादा बन गया, पोता हुआ है।' गौरतलब है कि, पिछले साल मुख्यमंत्री बघेल ने अपने दादा बनने की जानकारी ट्वीटर पर शेयर की थी। उन्होंने एक तस्वीर के साथ लिखा था, 'दादा बनने का सुख मिलने जा रहा है...'। इस तस्वीर में सीएम ने कुर्ता पहना हुआ था और उस पर एक टाई लगा हुआ था जिसपर लिखा था 'दादा टू बी'।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण पर हंगामा, भाजपा के 11 विधायक निलंबित; तीन बार स्थगित हुई सदन की कार्यवाही

पोते के साथ शेयर की तस्वीरें

दादा बनते ही मुख्यमंत्री ने वीडियो के साथ-साथ कई तस्वीरें भी ट्वीटर पर पोस्ट की है। इसमें मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अस्पताल के नर्स समेत कई कर्मचारी भी मौजूद हैं। सीएम ने अपने पोते को गोद में उठाया हुआ है और वे काफी खुश नजर आ रहे है। पोते को गोद में उठाते ही मुख्यमंत्री ने कहा, 'क्या हाल चाल हीरो।'

06 फरवरी को हुई थी बेटे की शादी

बता दें कि मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की बहू ख्‍याति वर्मा ख्‍याति एक इंटरनेशनल प्राइवेट बैंक में बड़े पद पर कार्यरत हैं। उन्‍होंने बीकाम के बाद एमबीए की पढ़ाई की है। उनके परिवार का कोई राजनीतिक पृष्‍ठभूमि नहीं है। वह एक कृषक परिवार से ताल्‍लुक रखती हैं।

Chhattisgarh Politics: टीएस सिंहदेव के बयान से हलचलत तेज, बोले- विधानसभा चुनाव से पहले...

नाबालिग दुष्कर्म मामला: भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद को गिरफ्तार करने रायपुर पहुंची झारखंड पुलिस, बुलाया थाने

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें