Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ratlam News: युवक की मौत से परिजनों में गुस्सा, शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 12:51 PM (IST)

    Ratlam News रतलाम में तीन आरोपियों ने एक युवक की हत्या कर दी जिसके बाद से इलाके में काफी तनाव का माहौल है। मृतक के परिजनों ने शव को रोड़ पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनकी मांग है कि आरोपियों के घर तोड़ दिए जाए।

    Hero Image
    युवक की मौत के बाद परिजनों में रोष।

    रतलाम, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश के रतलाम में दीनदयाल नगर क्षेत्र में चाकू मारकर एक युवक की हत्या व उसके चाचा को घायल करने की घटना से लोगों में काफी रोष है। मृतक के परिजन और करीबियों ने सड़क पर शव को रखकर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। इनकी मांग है कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए। उनका कहना है कि जब तक मकानों पर बुलडोजर नहीं चलाया जाएगा, तब तक वे शव नहीं उठाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाकू मारकर किया घायल

    मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की रात दीनदयाल नगर क्षेत्र में 20 वर्षीय अजहर, उसका भतीजा 20 वर्षीय सोहेल शाह, 16 वर्षीय जुनैद व अन्य जन्मदिन मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान शंकर, रितेश व उनके साथियों ने इनके साथ विवाद शुरू कर दिया और फिर उन्होंने गुस्से में दो लोगों पर चाकू से वार कर दिया। इस वार से अजहर और सोहेल काफी बुरी तरह घायल हो गए थे। उन दोनों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया।

    इलाज के दौरान एक की मौत

    जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सोहेल की मृत्यु हो गई और गंभीर हालत में अजहर को इंदौर रेफर किय गया है। घटना के बाद इनके परिजन अस्पताल पहुंचे और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। थोड़ी ही देर में हंगामे की स्थिति बन गई थी, जिसके कारण अस्पताल में पुलिस बल तैनात करना पड़ा। हालांकि, उस दौरान परिजनों को आरोपियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कर दिया गया था।

    आरोपितों के घर तोड़ने की मांग

    सोहेल के मौत के बाद हालात फिर बेकाबू हो गए हैं। शुक्रवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद ही मृतक के परिजन, पड़ोसी और करीबियों ने शव को हाट रोड पर रखकर आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तथा आश्वाशन दिया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद मृतक के परिजन और करीबी सड़क से हटने को तैयार नहीं है और उनका कहना है कि जब तक मकान नही तोड़े जाते, यहां से नहीं हटेंगे।

    यह भी पढ़ें: Indore News: 13 साल के बच्चे ने अपने ही साथी पर किया चाकूओं से हमला, लड़की के चलते हुई घटना

    MP: पेट्रोल की आपूर्ति में धोखाधड़ी, 50 लीटर की क्षमता वाली कार में भरा 57 लीटर का पेट्रोल, पेट्रोल पंप सील